taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जिले को मिली कोविशील्ड की 7400 डोज, शनिवार होगा वैक्सीनेशन

हनुमानगढ़, 7 मई। जिले को बीकानेर के रिजनल वैक्सीन स्टोर (आरवीएस) से कोविशील्ड की 7400 डोज वैक्सीन आज शुक्रवार को प्राप्त हुई, जो जिले में सिविल लाइन स्थित जिला वैक्सीन स्टोर (डीवीएस) में पहुंच गई। वैक्सीन को समस्त खण्ड स्तर पर वितरित करवा दी गई। शनिवार 8 मई को जिले के 62 वैक्सीन सैण्टर्स पर 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि जिले को शनिवार शाम कोविशील्ड की 7400 डोज प्राप्त हो गई, जिनका समस्त ब्लॉकों में वितरित करवा दिया गया। इनमें हनुमानगढ़ को वैक्सीन की 1600 डोज, नोहर को 1300 डोज, भादरा को 1500 डोज, पीलीबंगा को 800 डोज, रावतसर को 900 डोज, संगरिया को 650 डोज व टिब्बी को वैक्सीन की 650 डोज भिजवा दी गई है। शनिवार 8 मई को जिले के 62 वैक्सीन सैण्टर्स पर पूर्व की भांति 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। आरसीएचओ डॉ. विक्रमसिंह ने आमजन से आग्रह किया है कि शनिवार को विभाग द्वारा निर्धारित अपने नजदीकी चिकित्सा संस्थान पर वैक्सीनेशन के लिए पहुंचे व निर्धारित गाइडलाइन की पालना करते हुए वैक्सीनेशन करवाएं। 62 जगहों पर होगा वैक्सीनेशन खण्ड हनुमानगढ - हनुमानगढ़ में गांव रोडांवाली, गांव 2 केएनजे, गांव गुरुसर, गांव कोहलां, एनएम लॉ कॉलेज, गांव 42 एसएसडब्ल्यू, गांव 42 एसएसडब्ल्यू, गांव नौरंगदेसर, गांव मूण्डा, पक्कासारना, जंक्शन स्थित कोर्ट कैम्पस, शहरी पीएचसी सुरेशिया, बस स्टैण्ड स्थित शहरी पीएचसी, कैनाल कॉलोनी डिस्पेंसरी तथा करणी धर्मशाला में वैक्सीनेशन किया जाएगा। खण्ड नोहर - नोहर में शहरी पीएचसी, गांव फेफाना, गांव परलीका, गांव मेघाना व गांव बिरकाली में वैक्सीनेशन किया जाएगा। खण्ड पीलीबंगा - पीलीबंगा स्थित सरकारी गर्ल्स स्कूल, राधा स्वामी डेरा दुलमाना, सब सैण्टर राधा स्वामी डेरा गोलूवाला, राजकीय बालिका विद्यालय अयालकी, पंचायत घर डबलीबास कुटुब, जीपीएस 2 3 एमओडी, राजकीय बालिका विद्यालय कोठांवाली व राजकीय बालिका विद्यालय जाखड़ंवाली में वैक्सीनेशन होगा। खण्ड भादरा - भादरा में राजकीय बालिका विद्यालय, गांव चिडियागांधी, गांव 6 एसडीआर, गांव निनान, गांव साहूवाला, गांव अजीतपुरा, गांव राजपुरा, गांव बोझाला, गांव जिगासरी बड़ी व गांव नेठराना में वैक्सीनेशन किया जाएगा। खण्ड रावतसर - रावतसर में गांव में रामकन, गांव धन्नासर, गांव सरदारपुरा, गांव कनवानी, गांव केलनिया, गांव धनियासर, पल्लू, जेधासर, न्योलखी, 2 केकेएम, रावतसर, गांव 4 सीवाईएम, 4 डीडब्ल्यूएम, गांव 22 एजी व 15-16 केडब्ल्यूडी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। खण्ड संगरिया - संगरिया में वार्ड नं. 12 स्थित राजकीय बालिका विद्यालय, संगरिया में कृषि विज्ञान केन्द्र, गांव ढाबां, राजकीय बालिका विद्यालय दीनगढ़ व राजकीय बालिका विद्यालय रतनपुरा में वैक्सीनेशन किया जाएगा। खण्ड टिब्बी - टिब्बी में राजकीय बालिका विद्यालय पीरकामडिया, टिब्बी, राजकीय बालिका विद्यालय नाईवाला, राजकीय बालिका विद्यालय रामपुरा रामसरा व राजकीय बालिका विद्यालय चहूवाली में वैक्सीनेशन किया जाएगा। ------------

Top News