taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

हनुमानगढ़ जिला हुआ कोरोना मुक्त, जिले में अब एक भी कोरोना एक्टिव केस नहीं

हनुमानगढ़, 7 फरवरी। वैश्विक कोरोना महामारी के जोखिम भरे दौर में एक सुखद खबर हनुमानगढ़ जिले से आईं है। जिला रविवार 7 फरवरी को कोरोना मुक्त हो गया है। जिले में सभी कोरोना संक्रमित व्यक्ति पूर्णत स्वस्थ हो गए हैं। एक भी संक्रमित नहीं रहने से स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिला प्रशासन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, नगरीय निकाय, पुलिस सहित अन्य विभागों और पूरे जिले के नागरिकों के सतत प्रयासों एवं कड़ी मेहनत के परिणामस्वरूप ये संभव हो पाया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि कई महीनों की जद्दोजहद के बाद हनुमानगढ़ जिला अब कोरोना से मुक्त हो गया है। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये जिला कलक्टर जाकिर हुसैन की कार्य कुशलता के चलते तथा पूरे जिले द्वारा किये गये संयुक्त प्रयासों एवं बेहतर प्रबंधन का परिणाम है कि जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ है। जिला प्रशासन के अथक प्रयासों, चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ, फ्रण्टलाइन वर्कार्स की कड़ी मेहनत एवं कोरोना संक्रमित मरीजों की दृढ़ इच्छाशक्ति से जिले के सभी कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। 24 जनवरी के बाद नहीं आया कोई नया केस सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 24 जनवरी को अन्तिम कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला था, जिसकी नियमित सार-सम्भाल चल रही थी। इस मरीज की रिपोर्ट भी नेगिटिव हो चुकी है। जिला अब कोरोना फ्री जिला बन चुका है। 82 हजार से अधिक लोगों के लिए गए सैंपल उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 82 हजार 98 लोगों के कोरोना सैम्पल लिए जा चुके हैं, जिनकी रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिल चुकी हैं। निदेशालय से मिले निर्देशों के बाद रोजाना 500 से अधिक लोगों के सैम्पल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि 1 फरवरी को 282, 2 फरवरी को 563, 3 को 769, 4 को 559, 5 को 671 एवं 6 फरवरी को 732 लोगों के सैम्पल लिए गए, जिनमें से एक भी कोरोना पॉजीटिव नहीं आया। वैक्सीन के बाद भी लापरवाही नही जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि जिस तरह जिलेवासियों ने संयम दिखाया, सावधानियां बरती हैं और अब भी बरत रहे हैं, वो वाकई सराहनीय है। हमें आगे भी यही ऐहतियात बरतनी होगी। मास्क, सैनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग जैसे हथियारों को नियमित दिनचर्या में इस्तेमाल करना होगा। दवाई के साथ-साथ कड़ाई भी जारी रखनी होगी।

Top News