एशियाड पुरुष हॉकी: भारत ने पाकिस्तान को 2-1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर किया कब्जा
जकार्ता
18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2 -1 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमा लिया है। एशियाई खेलों में अब भारत के कुल 69 पदक (15 गोल्ड, 24 सिल्वर और 30 ब्रॉन्ज) हो गए हैं। इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बनाए रखा और उसे गोल करने का मौका नहीं दिया। मैच के चौथे क्वॉर्टर में पाकिस्तान की टीम ने 1 गोल जरूर दागा, लेकिन वह मैच में भारत से बराबरी नहीं कर पाई।
भारत के लिए आकाशदीप (तीसरे मिनट) और हरमनप्रीत (50वें मिनट) ने किया। पाकिस्तान की टीम को मैच में 4 पेनल्टी कॉर्नर मिले थे। लेकिन भारतीय रक्षा पंक्ति ने उसे गोल करने का मौका नहीं दिया। पाकिस्तान का एकमात्र गोल फील्ड गोल था। यह गोल मैच के 51वें मिनट में मोहम्मद अतीक ने किया।
मैच की शुरुआत में ही भारत ने अपने इरादे साफ कर दिए और अभी खेल का तीसरा ही मिनट था और आकाशदीप ने पाकिस्तान के गोल पोस्ट पर हमला बोलते हुए मैच का पहला गोल कर भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पाकिस्तान ने मैच में बराबरी की कुछ कोशिशें जरूर कीं, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली।
दूसरे क्वॉर्टर की शुरुआत में पाकिस्तान ने अपने हमले तेज कर दिए। भारत एक गोल की बढ़त लेकिन थोड़ा सहज दिख रहा था। इस बीच पाकिस्तानी टीम ने बॉल पर नियंत्रण बनाए रखा और भारतीय गोल पोस्ट पर हमले बनाए रखे। लेकिन भारत की रक्षापंक्ति लगातार इन हमलों को विफल कर रही थी। इस बीच मैच के 21वें मिनट में पाकिस्तान को मौका मिल गया और उसने पेनल्टी कॉर्नर अर्जित कर लिया। यहां पाक टीम को लगातार 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले। लेकिन भारतीय टीम ने दोनों बार अपने प्रतिद्वंद्वी को कामयाब नहीं होने दिया और मैच के हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बनाए रखी।
तीसरे क्वॉर्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के डिफेंस को भेदने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन मैच में पाकिस्तान को गोल करने में कामयाबी नहीं मिल पाई। हालांकि भारतीय टीम एक गोल की बढ़त बनाने के बाद अपनी चिरपरिचित शैली से शांत ही दिख रही थी। बीच-बीच में टीम ने गोल करने की कोशिश जरूर की, लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिल पाई। इस क्वॉर्टर में पाकिस्तान को 2 और पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने उसे कामयाब नहीं होने दिया। इस तरह मैच के ये दो क्वॉर्टर बिना किसी गोल के ही खत्म हुए और भारत ने अपने प्रतिद्वंद्वी पर 1-0 की बढ़त बनाकर रखी।
-
रायबरेली से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगी UPA की अध्यक्ष सोनिया गांधी
-
250 कश्मीरियों के लिए 'मददगार' बनी सीआरपीएफ की हेल्पलाइन
-
दिल्ली-एनसीआर में भूकंप के हल्के झटके, जानमाल के नुकसान की खबर नहीं
-
पुलवामा अटैक: मारुति सुजुकी के इंजिनियर भी जांच में जुटे, आतंकी मुदस्सिर की तलाश जारी
-
GST काउंसिल की बैठक कल, सस्ते मकान पर हो सकता है फैसला
-
जम्मू में तनाव के बाद रातो-रात हजारों कश्मीरियों का पलायन, पहुंचे घाटी
-
इस एक्टर ने की इमरान खान की तारीफ, लोग बोले- अब भारत आओ, सिखाते हैं सबक
-
महबूबा मुफ्ती ने इमरान खान को दिया जवाब, 'पठानकोट हमले के अपराधियों को अब तक नहीं दी गई सजा'
-
यूपी: शहीद की 10 वर्षीय बेटी ने लिया संकल्प, 'सेना में भर्ती होकर पिता की मौत का लूंगी बदला'
-
पाकिस्तान पीएम इमरान खान को अमरिंदर सिंह ने दी आतंकी मसूद अजहर को पकड़ने की चुनौती
-
पुलवामा हमले के पीछे जिसका ब्रेन, वह अब भी घाटी में छिपा बैठा है?
-
पुलवामा आतंकवादी हमले के लिए सेना जिम्मेदार: कांग्रेस नेता नूर बानो
-
पाकिस्तान से आयात होने वाले सभी सामानों पर सीमाशुल्क बढ़ाकर 200 फीसदी किया गया: जेटली
-
पुलवामा अटैक: पाकिस्तान क्रिकेट को बड़ा झटका, चैनल ने PSL को किया ब्लैकआउट
-
पुलवामा हमला: बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने भी भारत के डिप्टी हाई कमिश्नर को किया तलब
-
रेलवे TC ने PAK के लिए लगाए नारे, पहले निलंबन फिर हुआ अरेस्ट
-
पुलवामा हमले पर रामगोपाल बोले- हमले के लिए बीजेपी जिम्मेदार
-
बहावलपुर: पाकिस्तान का वो शहर जहां बैठा है पुलवामा हमले का गुनहगार मौलाना मसूद अजहर
-
25 KM के दायरे में फैला है टेरर हॉट बेड, NIA को गाजी की तलाश
-
मुजफ्फरपुर शेल्टर होम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश