taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

बीमा कंपनियों के खाते में वापस गई फसल बीमा क्लेम राशि आगामी 7 दिन में किसान को भुगतान करना सुनिश्चित करें- कलक्टर

हनुमानगढ़, 31 दिसम्बर। प्रधानमंत्री फसल योजनान्तर्गत जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय निगरानी समिति व जिला स्तरीय शिकायत निराकरण समिति की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला कलक्टर ने जिन किसानों का फसल बीमा क्लेम बैंक खाता बंद होने या अन्य कारण से क्लेम राशि का कृषकों को भुगतान न होकर बीमा कम्पनियों का वापिस होने पर संबधित बैंक शाखा व बीमा कम्पनी अधिकारियों को निर्देशित किया कि दोनों स्टेकहोल्डर आपसी समन्वय कर लंबित रहे भुगतान को आगामी 7 दिवस में करना सुनिश्चित करें। गत फसल मौसमों की फसलों में फसल की मध्य अवस्था में स्थानिक आपदा (औलावृष्टि, चक्रवात आदि) से फसलों में नुकसान हुए हैं, योजना प्रावधान अनुसार बीमा कम्पनियों को टॉल-फ्री न0 पर सूचित कर लिखित में भी सूचना दी है उनका क्लेम निर्धारण बीमा कम्पनियां अतिशीघ्र कर प्रभावित कृषकों को लाभांवित करने हेतु जिला कलक्टर द्वारा निर्देश दिये गये। बैठक में फसल बीमा करते समय बैंक शाखा द्वारा बीमित कृषकों के राजस्व ग्राम व पटवार मण्डल आदि सूचना फसल बीमा पोर्टल पर गलत अपलोड करने से प्रभावित हुए कृषकों की सूचना बैंक शाखाओं से अग्रणी जिला प्रबंधक के माध्यम से प्राप्त कर उचित समाधान हेतु राज्य सरकार को भेजने का निर्णय लिया। बैठक में जिला कलक्टर ने एग्रीकल्चर इश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 अधिकारियों को निर्देशित किया की खरीफ 2019 राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल माह मई 2020 में पुनः भारत सरकार द्वारा खोलने पर जिले की लगभग 2016 फसल बीमा पॉलिसियां जारी हुई तथा खरीफ 2019 में ही तहसील नोहर व भादरा के 10 पटवार मण्डल में फसल बीमा कम्पनी एआईसी के आक्षेप से लगभग 4179 कृषकों का बीमा क्लेम निर्धारण व वितरण रोका गया है, पर शीघ्र ही कार्यावाही कर लंबित क्लेम वितरण कराया जावे। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी संभागीयों को नववर्ष 2021 की शुभकामनांए देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना क्रियान्वयन में सभी स्टैकहॉल्डर्स आपसी समन्वय कर जिले के अधिक से अधिक किसानों का फसल बीमा योजना से लाभांवित करवाने का आग्रह किया। विशेषकर जिले के बैंक अधिकारियों से अधिक सजग व कृषकों के प्रति सवेदनशिल रहकर कार्य करने का आग्रह किया। जिले में योजना की अच्छी प्रगति रहने पर सभी को बधाई दी व भविष्य में योजना को अधिक प्रभावशीलता से क्रियान्वित करने की अपेक्षा की। बैठक में कृषि विस्तार के उपनिदेशक और बैठक के सचिव श्री दानाराम गोदारा ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व जिले में फसल बीमा क्लेम वितरण की प्रगति रिपोर्ट रखी। अवगत करवाया कि जिले में खरीफ 2019 में 126118 बीमित कृषकों को राशि रू 643.33 करोड़ व रबी 2019-20 में 78104 बीमित कृषकों को राशि रू 360.54 करोड़ का फसल बीमा क्लेम नियुक्त फसल बीमा कम्पनी एग्रीकल्चर इश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0 द्वारा स्वीकृत कर वितरण किया गया है। इसी प्रकार खरीफ 2018 में 101072 बीमित कृषकों को राशि रू 526.97 करोड़ रू व रबी 2018-19 में 22617 बीमित कृषकों को राशि रू 65.96 करोड़ का फसल बीमा क्लेम इफको टोकियो जनरल इश्योरेंस कम्पनी लि0 द्वारा स्वीकृत कर वितरित किया जा चुका है। बैठक में जिले के कृषि विभाग, फसल बीमा कम्पनी इफको टोकियो व एग्रीकल्चर इश्योरेंस कम्पनी ऑफ इण्डिया लि0, विभिन्न बैंकों के अधिकारियों, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अग्रणी जिला प्रबंधक, जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिशनोई श्री जसवंत भादू पण्डितावाली, श्री बी0एस कंग चक 2 जेआरके प्रगतिशील कृषक आदि ने भाग लिया।

Top News