taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

1 मिनट में 40 हजार ट्रेन टिकट, IRCTC की साइट अब ऐन मौके पर नहीं देगी धोखा

भारतीय रेलवे हर गुजरते दिन के साथ कुछ नया कर रहा है। ये लगातार एडवांस भी होता जा रहा है। इसी क्रम में भारतीय रेलवे की ई-टिकटिंग वेबसाइट आईआरसीटीसी (IRCTC) भी एडवांस हो रही है। रेलवे इस वेबसाइट को लगातार बेहतर कर रही है, ताकि लोगों को और बेहतर अनुभव दिया जा सके और टिकट बुकिंग में दिक्कतें ना आएं। आइए जानते हैं आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट की खूबियां.. प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया के सपने को रेलवे साकार करने जा रही है। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट आज यानी 31 दिसंबर से नए रंग में दिखाई देगी। इस पर मौजूदा समय में रोजाना साढ़े आठ लाख टिकट बुक किए जा रहे हैं, जो अब और बढ़ जाएंगी। तत्काल टिकट के (Booking of Tatkal Ticket) समय अक्सर साइट हैंग हो जाती है। लेकिन अब इसकी स्पीड बढ़ेगी और यह हैंग भी नहीं होगी। एक मिनट में 40 हजर से अधिक लोग लॉगिन (Login) कर सकेंगे। दिव्यांगों को भी सुविधा इस समय रेलवे के सभी टिकटों में से करीब 83 फीसदी टिकटों की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर हो रही है, लेकिन रेलवे का प्रयास रहेगा कि सौ फीसद टिकट इसी वेबसाइट पर बुक हों। रेलवे कर्मचारियों को पास और पीटीओ (Free pass & PTO) पर भी वेबसाइट के माध्यम से ही टिकट मिल सकेंगे। दिव्यांगों को भी टिकट लेने के लिए स्टेशन या Booking counters पर नहीं जाना पड़ेगा। क्या करती है आईआरसीटीसी रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ऑनलाइन यात्री आरक्षण की सुविधा प्रदान करती है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 2014 के बाद से, टिकट बुकिंग के साथ-साथ यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने पर एक नया जोर दिया जा रहा है। गोयल का दावा रेल मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि आईआरसीटीसी वेबसाइट रेलवे के साथ यात्रा करने वाले नागरिकों का पहला संपर्क केंद्र है और यह अनुभव सुविधाजनक होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नए 'डिजिटल इंडिया' के तहत, अधिक से अधिक लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं और इसलिए, आईआरसीटीसी वेबसाइट को लगातार अपने आप को अपग्रेड करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने की आवश्यकता है।

Top News