taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

मंगलवार (5 मई ) को 26 सदिंग्धों के सैंपल बीकानेर भेजे

हनुमानगढ़ से अब तक कुल 1243 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर हनुमानगढ़, 5 मई। कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार को कुल 26 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जिला अस्पताल से बीकानेर भेजे गए। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जिन 26 लोगों के सैंपल बीकानेर भेजे गए हैं उनमें 20 हनुमानगढ़ जंक्शन के खुंजा और उसके आसपास के इलाकों के रैंडम सैंपल, 5 रावतसर के ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों के सैंपल, 1 नोहर के पांडुसर के व्यक्ति का सैंपल जो अहमदाबाद से लौटा है शामिल है। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर मंगलवार तक जिला अस्पताल से कुल 1243 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 1204 नेगेटिव, 11 पॉजिटिव (11 के अलावा पॉजिटिव महिला का 3 दिन बाद भेजा गया सैंपल और जोगीवाला के मरीज का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था) और 26 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। जिले में अब एक भी कोरोना पोजिटिव मरीज नहीं है। सभी रिकवर हो चुके हैं। ----- (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हनुमानगढ़- 5 मई 2020) जिले में 16,418 लोग होम आइसोलेशन में, रखी जा रही है पूरी निगरानी हनुमानगढ़, 5 मई । कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर चिकित्सा विभाग पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। सीएमएचओ डॉ अरूण चम़डि़या ने बताया कि जिले में मंगलवार की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में आशा और एएनएम की 604 टीम ने सर्वे किया।अब तक 10,87583 घरों में रह रहे 55 लाख 73 हजार 297 लोगों का सर्वे कर लिया गया है। जिनमें से 67 हजार 31 सामान्य खांसी जुकाम के रोगी पाए गए हैं । जिनका उपचार कर दिया गया है। आरसीएचओ डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि जिले में कुल 31 हजार 985 लोग होम आइसोलेशन में थे। जिनमें से 15567 लोगों ने 28 दिन का क्वारेंटाइन समय पूरा कर लिया है। अब जिले भर में कुल 16,418 लोग होम आइसोलेशन में है। इनकी निगरानी के लिए शिक्षक और एएनएम की ड्यूटी लगाई हुई है।

Top News