कोरोना से पूरी ठीक हुए जिले के पहले दोनों मरीजों को सैनेटाइजर,मास्क और फूल देकर क्वारेंटाइन सेंटर से भेजा घर

हनुमानगढ़, 5 मई। जिले के पहले दो कोरोना पोजिटिव रहे श्री अब्दुल वाहिद और श्री शफी मोहम्मद को पूरी तरह से ठीक होने पर मंगलवार को क्वारेंटाइन सेंटर से घर भेज दिया गया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और सीएमएचओ डॉ अरूण चमडिया ने उन्हें सैनेटाइजर, मास्क और फूल देकर घर रवाना किया। इस अवसर पर आरसीएचओ और किसान भवन क्वारेंटाइन सेंटर के इंचार्ज डॉ विक्रम सिंह, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, बीसीएमएचो डॉ ज्योति धींगड़ा समेत चिकित्सा विभाग का स्टॉफ मौजूद रहा। खास बात ये कि श्री अब्दुल वाहिद ने किसान भवन क्वारेंटाइन सेंटर से बाहर निकलते ही कहा कि वे प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं। फिर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि कोरोना से किसी की अगर जान जा रही हो तो उसे बचाने के लिए खुद अपनी जान देने को तैयार है। साथ ही कहा कि मेरे खून की जब भी जरूरत पड़ेगी, मै देने के लिए तैयार हूं। साथ ही कहा कि पूरी दुनिया को मैसेज देना चाहता हूं कि कोरोना बिमारी को छुपाएं नहीं, इसका इलाज करवाएं। आखिर में प्रशासन, चिकित्सा और पुलिस विभाग का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि सभी ने मेरी जान बचाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। मैं बीमार था, मरने के करीब था। सब डाक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ ने मेरे बड़ा साथ दिया। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं। साथ ही कहा कि घर जाने की बहुत खुशी है, घर पर छोटे -छोटे बच्चे इंतजार कर रहे हैं। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि जिले के पहले दो कोरोना पोजिटिव मरीज श्री अब्दुल वाहिद और श्री शफी मोहम्मद इलाज के बाद बिल्कुल ठीक हो गए हैं। सारे टेस्ट इनके करवा लिए गए हैं। किसान भवन में इन्हें क्वारेंटाइन रखा हुआ था। मंगलवार को इनको हैंड सैनेटाइजर, मास्क और डिस्चार्ज सर्टिफिकेट देकर यहां से घर भेजा जा रहा है। जिला कलक्टर ने बताया कि इन्हें कहा गया है कि डिस्टेंस मैंटेन करें। लोगों को भी समझाएं। खुद भी बचें और लोगों को भी बचाएं। उन्होने कहा कि जिले के सभी 11 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं। सभी के दो दो टेस्ट लगातार नेगेटिव आ चुके हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि मंगलवार को ही शफी मोहम्मद की भतीजी को भी घर रवाना कर दिया गया। नई गाइड लाइन के मुताबिक अब लगातार दो सैंपल नेगेटिव आते ही होम आइसोलेशन करने के निर्देश हैं लिहाजा अब जो भी क्वारेंटाइन सेंटर में है उन्हें घर होम आइसोलेशन के लिए भेज दिया जाएगा।

Top News