taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

ममता बनर्जी का आरोप- हिंसा भड़काने के लिए बाहर से पैसे और लोगों को ला रही बीजेपी

कोलकाता लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में माहौल गरमा गया है। मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान कोलकाता में जमकर बवाल हुआ। रोड शो में पत्थरबाजी और आगजनी के बाद बीजेपी और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इस बीच टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हिंसा भड़काने के लिए बीजेपी बाहर से पैसे और लोगों को ला रही है। हवाला के जरिए बीजेपी पर पैसे पहुंचाने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, 'बीजेपी ने चुनाव आयोग के नाम पर राज्य के प्रशासन पर नियंत्रण कर लिया है। कोलकाता और बिधाननगर के पुलिस कमिश्नरों को बदलकर उन्होंने अपने लोग बैठाए हैं। अगर मेरे पुलिस कमिश्नर यहां तैनात रहते तो वे बीजेपी को करोड़ों रुपये की तस्करी करने से रोकते।' सेंट्रल फोर्स की गाड़ियों से पहुंच रहा पैसा' मंगलवार को ममता बनर्जी ने कोलकाता और बिधाननगर के पुलिस कमिश्नरों को शहर में अवैध रूप से आ रहे पैसे को जब्त करने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए। ममता ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों को लेकर आ रही गाड़ियों के जरिए बीजेपी के उम्मीदवारों को पैसे की सप्लाइ हो रही है। बीजेपी पर बंगाल में हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा, 'यहां तक कि मामूली बीजेपी नेता जिनके खिलाफ पुलिस में कई केस दर्ज हैं वे आठ ब्लैक कैट कमांडो लेकर घूम रहे हैं और पैसे पहुंचा रहे हैं।' बंगाल में कभी नहीं हुआ इतने पैसे का इस्तेमाल' ममता ने कहा, 'मैंने 8 लोकसभा चुनाव और दो विधानसभा चुनाव लड़े लेकिन मैंने कभी इतनी बड़ी मात्रा में बंगाल में पैसों का इस्तेमाल नहीं देखा। पहले ऐसा पूर्वोत्तर में होता था। अब में बंगाल में ये सब देखकर हैरान हूं। मैंने अपने पार्टी नेताओं से कहा है कि वे चुनाव आयोग से इसकी शिकायत दर्ज कराएं।' ममता ने कहा, 'बीजेपी के पक्ष में वोट डलवाने के लिए वे (बीजेपी) सेंट्रल फोर्स का दुरुपयोग कर रहे हैं। उन्होंने बदमाशों को हायर किया है और सीपीएम के काडर को भी पैसे का लालच देकर अपने साथ लिया है। लेकिन तब भी वे दोबारा सत्ता हासिल नहीं कर पाएंगे।' यूं शुरू हुई रोड शो में हिंसा अमित शाह के रोड शो में गड़बड़ी की शुरुआत शाम 6.20 पर हुई जब शाह कलकत्ता यूनिवर्सिटी के गेट के पास पहुंचे। इस दौरान जब तृणमूल छात्र परिषद के समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए तो धक्का-मुक्की और झड़प शुरू हो गई। लेकिन पुलिस ने तेजी से हालात पर काबू पा लिया। इसके ठीक 10 मिनट के अंदर विद्यासागर कॉलेज के सामने पत्थर फेंका गया। इसके बाद कुछ कथित बीजेपी समर्थकों ने दो मोटरसाइकल और एक साइकल फूंक दी। यहां से हिंसा तेजी से फैलनी शुरू हुई। पुलिसकर्मियों को एक-दूसरे से भिड़ रहे दोनों पार्टियों के समर्थकों पर काबू पाने में काफी मुश्किल होने लगी। एक बीजेपी कार्यकर्ता का कहना है, 'जब बीजेपी अध्यक्ष कॉलेज से आगे निकल गए तो उन्होंने रोड शो में पीछे चल रहे लोगों पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। हम यह सब ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। हमने इसके बाद उनका पीछा किया।' गुस्साए बीजेपी समर्थकों ने विद्यासागर कॉलेज के रिसेप्शन कार्यालय में तोड़फोड़ की। इसके बाद युवकों के एक समूह ने कॉलेज के क्लासरूम के दरवाजों को निशाना बनाया, जहां कुछ स्टूडेंट्स ने खुद को अंदर बंद कर लिया था। विद्यासागर कॉलेज में हंगामा-तोड़फोड़ इनमें से कुछ उग्र लोगों के समूह ने बंद खिड़कियों पर पत्थर फेंके और कॉलेज कैंपस में खड़ी दो मोटरसाइकलों को सड़क पर लाकर फूंक दिया। कॉलेज के एक पूर्व छात्र अभिषेक मिश्रा का कहना है, 'बीजेपी की रैली हमारे कॉलेज से आगे बढ़ रही थी। इस दौरान कुछ समर्थक तृणमूल का झंडा देखकर भड़क उठे और दौड़ा लिया। जब मैंने उन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मेरे सिर पर रॉड से हमला किया।' कॉलेज प्रिंसिपल गौतम कुंडू का कहना है, 'कॉलेज की प्रशासनिक टीम के सदस्य देबाशीष कर्माकर हिंसा के वक्त कॉलेज के अंदर काम कर रहे थे। उपद्रवियों ने उनसे पेपर छीन लिए और उनका लैपटॉप भी तोड़ दिया।

Top News