taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

मेरे कार्यकाल के शुरुआती कुछ महीने डैमेज कंट्रोल में जाएंगे: सौरभ गांगुली

कोलकाता सौरभ गांगुली का भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का अगला अध्यक्ष बनना तय है। नामांकन दाखिल करने के बाद जबसे वह अपने गृहनगर कोलकाता पहुंचे हैं, काफी व्यस्त हैं। सौरभ अपने भविष्य के कार्यकाल को लेकर काफी खुलकर बात कर रहे हैं। गांगुली ने बताया कि 10 महीने के अपने कार्यकाल में बीसीसीआई को लेकर उनकी क्या योजनाएं हैं। गांगुली ने कहा कि शुरुआती कुछ महीने डैमेज कंट्रोल में जाएंगे। क्या आप बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के लम्हे को अपने क्रिकेट करियर के लम्हों से आगे रखेंगे? मेरे लिए क्रिकेटीय करियर की तुलना किसी दूसरी चीज से नहीं हो सकती। कोई भी पद या भावना उसकी जगह नहीं ले सकता। क्रिकेट में मेरी उपलब्धियों के चलते ही शायद मुझे इस तरह भारतीय क्रिकेट की सेवा करने का मौका मिला है। दोनों की अपनी अलग चुनौतियां हैं और दोनों को अलग तरह से संभालना पड़ता है। 10 महीने की आपकी योजनाएं क्या हैं पहले मुझे 23 अक्टूबर को पद संभालने दीजिए। काफी काम करना बाकी है। मुझे लगता है कि 10 महीने काफी वक्त होता है। मैं टीम- जय (शाह), अरुण (धूमल) और जयेश (जॉर्ज)- के साथ बैठूंगा और आगे की योजना पर विचार करूंगा। काफी क्लीन-अप करना बाकी है और साथ ही इसके साथ ही काफी कुछ समझना बाकी है, खास तौर पर जो बीते तीन साल में हुआ उसके बारे में। बीते करीब तीन साल से लगभग आपातकाल था, हमें चीजें दोबारा सेट करनी होंगी। हमें पूरी टीम को साथ लेकर भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाना होगा। पहले तीन-चार महीने डैमेज कंट्रोल करने में जाएंगे। क्या आपको लगता है कि 10 महीने का वक्त बड़े बदलाव करने और कुछ अच्छा काम करने के लिए काफी है? मैं समय के बारे में नहीं सोच रहा हूं क्योंकि मेरे पास इतना ही वक्त है। तो मैं इस वक्त में जो कर पाऊंगा वह करने की कोशिश करूंगा। अगर-मगर के बारे में सोचने का कोई फायदा नहीं होगा। हम 10 महीने में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास देंगे। नई भूमिका में जगमोहन डालमिया की प्रेरणा की कितनी भूमिका होगी वह महान हैं और एक प्रेरणा है लेकिन मैंने उन्हें एक प्रशासक के रूप में बहुत करीब से नहीं देखा चूंकि तब मैं खेल रहा था। मेरी उनसे सिर्फ क्रिकेटीय मुद्दों पर ही बातचीत हो पाती थी। मैं जिस तरीके से वाकिफ हूं उसी तरह काम करूंगा। हम पूरी कोशिश करेंगे और फिर देखेंगे कि क्या परिणाम निकलते हैं। जब आप एक कप्तान के रूप में भारतीय टीम को तैयार कर हे थे, ऐसे खबरें थीं कि आप सिलेक्टर्स को इस बात के लिए राजी करते थे कि खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कई मौके दिए जाएं। अब आप दूसरी ओर हैं, क्या आप विराट कोहली को भी इतनी जगह देंगे? मैं ज्यादा दखल नहीं दूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप सिलेक्टर्स और कप्तान को जिम्मेदारी देतेहैं तो उन्हें उनके हिसाब से काम करने देना चाहिए। तो हम देखेंगे कि यह कैसा चलता है। कैब के अध्यक्ष के तौर पर आपका अनुभव बीसीसीआई प्रेजिडेंट के रूप में आपके कितने काम आएगा? प्रशासनिक योग्यताएं, प्रबंधन योग्यताएं, नियम व शर्तें की जानकारी हमारे काम आएंगी- पूरी टीम के काम आएंगी। महेंद्र सिंह धोनी ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 के बाद से स्वत: ब्रेक ले रखा है, यह ब्रेक आधिकारिक रूप से 21 सितंबर को समाप्त हो गया है। अगर आप सिलेक्टर होते, क्या आप धोनी को क्रिकेट के छोटे प्रारूप में मौका देना जारी रखते? मैं काफी समय से इस सिस्टम का हिस्सा नहीं रहा हूं। तो इस बारे में कु कह नहीं पाऊंगा। पहले मुझे 23 अक्टूबर को टीम जॉइन करने दीजिए तब मैं इस बारे में कुछ कह पाऊंगा, वह क्यों नहीं खेल रहे हैं और उनके भविष्य पर सिलेक्टर्स की क्या राय है। फिलहाल मेरे पास इस सवाल का कोई जवाब नहीं है। आपको परिवार, दोस्तों, साथियों और फैंस से मुबारकबाद के काफी कॉल्स आए होंगे। क्या रवि शास्त्री ने भी आपको फोन किया था? (हंसते हुए) प्लीज मुझसे इस तरह के सवाल मत पूछिए। मैं यहां पर्सनल अजेंडा के लिए नहीं हूं। मैं यहां भारतीय क्रिकेट की सेवा करने के लिए हूं। मेरा फॉर्म्युला सिम्पल है- जो भी बेस्ट होगा, उसे मौका मिलेगा। यह सीधी सी बात है। वर्ल्ड कप के लिए बेहद प्रतिभाशाली भारतीय टीम तैयार करने के लिए क्या किए जाने की जरूरत है? क्या टीम या कोच अथवा निर्देशों में किसी बदलाव की जरूरत है? नहीं, यह एक अच्छी टीम है और अच्छा खेल रही है। शायद, यह इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। टीम लगातार अच्छा खेल रही है। टीम भले ही कोई बड़ी ट्रोफी न जीत पाई हो लेकिन वह लगातार उन टूर्नमेंट के सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंच रही है। तो मुझे कोई समस्या नजर नहीं आ रही। उम्मीद है कि विराट और टीम अगली बार जब फाइनल में पहुंचेगे तो अपने प्रदर्शन पर गौर करेंगे। हम, चयनकर्ता बोर्डरूम में बैठकर ज्यादा कुछ नहीं कर सकते। nbt

Top News