ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटर बेथ मूनी ने बनाया टी20 इंटरनैशनल में रेकॉर्ड, एक पारी में लगाए 20 चौके

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने टी20 इंटरनैशनल में नया कीर्तिमान स्थापित किया है। रविवार को श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 इंटरनैशनल मुकाबले में उन्होंने 61 गेंदों पर ताबड़तोड़ 113 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने कुल 20 चौके लगाए। यह टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा चौके लगाने का रेकॉर्ड है। उनकी पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 4 विकेट पर 217 रन बनाए। उन्होंने सिर्फ 54 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी पारी में उन्होंने कोई भी छक्का नहीं लगाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम सात विकेट पर 176 रन ही बना सकी। उनकी कप्तान सी. अटापट्टू ने 113 रनों की पारी खेली लेकिन यह काफी नहीं था। अपने ही रेकॉर्ड को किया बेहतर महिला टी20 रेकॉर्ड की बात करें तो मूनी ने अपने ही रेकॉर्ड को बेहतर किया। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 21 नवंबर 2017 में हुए मुकाबले में 19 चौके लगाए थे। महिला क्रिकेट में दूसरे पायदान पर भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ही हैं। मैट लेनिंग ने आयरलैंड के खिलाफ 18 चौके लगाए थे। बिना सिक्स के सेंचुरी मूनी ने बिना सिक्स लगाए अपना शतक पूरा किया। वह टी20 इंटरनैशनल में किसी भी टेस्ट खेलने वाले देश (महिला और पुरुष) में बिना सिक्स लगाए शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गईं। अहमद शहजाद के नाम है पुरुष टी20 में रेकॉर्ड पुरुष क्रिकेट की बात करें पाकिस्तानी क्रिकेटर अहमद शहजाद और इंग्लिश क्रिकेटर एडम लिथ इस लिस्ट में टॉप पर हैं। शहजाद ने 8 दिसंबर 2012 को लाहौर लॉयंस की ओर से खेलते हुए 20 चौके लगाए थे। वहीं लिथ ने 17 अगस्त 2017 को यॉर्कशर की ओर से खेलते हुए नॉर्थटंस के खिलाफ 20 चौके लगाए थे। फिंच के नाम इंटरनैशनल रेकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच के नाम यह रेकॉर्ड दर्ज है। फिंच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली 172 रनों की पारी में 16 चौके लगाए थे। यह टी20 का किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वाधिक स्कोर भी है। मूनी के करियर की दूसरी सेंचुरी यह टी20 इंटरनैशनल में मूनी की दूसरी सेंचुरी है। इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 70 गेंदों पर 19 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन बनाए थे। अटापट्टू की शानदार पारी श्रीलंका की टीम को इस मैच में 41 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 20 ओवरों में उनकी टीम 7 विकेट पर 176 रन ही बना सकी। हालांकि उनकी कप्तान सी. अटापट्टू ने शानदार शतकीय पारी खेली। अटापट्टू ने 66 गेंदों पर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 113 रनों की पारी खेली। हालांकि उन्हें कोई साथ मिला। बाएं हाथ की यह बल्लेबाज अकेली ही अपनी टीम के लिए चुनौती पेश करती नजर आईं।

Top News