taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चिदंबरम की गिरफ्तारी, कांग्रेस ने 'सत्यमेव जयते' का नारा दे मोदी सरकार पर लगाया व्यक्तिगत बदला लेने का आरोप

नई दिल्ली पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसे राजनीतिक षड्यंत्र और व्यक्तिगत बदले से प्रेरित बताया। कांग्रेस ने कहा कि गिरती अर्थव्यवस्था, नौकरियों का खत्म होना और रुपये का लगातार अवमूल्यन से देश का ध्यान हटाने के लिए मोदी सरकार ने यह खेल रचा। कांग्रेस ने इस पूरे प्रकरण पर मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि कुछ चैनल सरकार की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता ने सत्यमेव जयते का नारा देते हुए कहा कि जांच के बाद सच आखिरकार सामने आ जाएगा। राजनीतिक षड्यंत्र है पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने चिदंबरम की गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कहा, 'मोदी सरकार बनने के 6 साल बाद 10 साल पुराने केस में दुर्भावनापूर्ण तरीके से फंसाया जा रहा है। जेल में बंद एक ऐसी महिला के बयान को आधार बनाया गया है जिस पर अपनी पुत्री की हत्या का आरोप है। 40 साल के बेदाग राजनीतिक जीवन और सार्वजनिक शुचिता को धूमिल करने के लिए मोदी सरकार ने यह दुर्भावनापूर्ण कैंपेन चलाया है। यह प्रजातंत्र की दिन-दहाड़े और कभी-कभी रात को भी हत्या होते देखा गया है।' सीबीआई को बनाया जा रहा है बदला लेने की एजेंसी कांग्रेस ने जांच एजेंसियों की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीबीआई केंद्र में मोदी सरकार के नेतृत्व में राजनीतिक बदला लेने की एजेंसी बन चुकी है। सुरजेवाला ने कहा, 'अपने राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए सीबीआई के अधिकारी ने रात में दीवार फांदकर कांग्रेस नेता के घर में प्रवेश किया और उन्हें अरेस्ट किया।' देश का ध्यान मंदी से हटाने का आरोप लगात हुए उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में भयानक स्तर पर मंदी है और लाखों की संख्या में रोजगार जा रहा है। हमारा रुपया एशिया का सबसे बुरा प्रदर्शन करनेवाला करंसी बन चुका है। प्रधानमंत्री की आयु को पारकर बहुत आगे निकल चुका है। देश का ध्यान बांटने के लिए विचलित मोदी सरकार ने नया स्वांग और ड्रामा रचा है।' इंद्राणी और जेल अधिकारियों के बीच क्या डील हुई?' कांग्रेस ने इंद्राणी को गवाह बनाने पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस ने कहा, 'जेल में बंद इंद्राणी मुखर्जी द्वारा यह गवाही देने के बदले क्या डील हुई है, देश यह जानना चाहता है। श्री चिदंबरम और उनके पुत्र का आईएनएक्स मीडिया केस से कोई लेना-देना है, इसका एक सबूत नहीं मिल सका। चार्जशीट में श्री चिदंबरम और उनके पुत्र तथा लोकसभा सांसद कार्ति चिदंबरम के खिलाफ एक पुख्ता सबूत का जिक्र नहीं किया गया है।' गिरफ्तारी पर कांग्रेस ने दागे सरकार पर कई सवाल कांग्रेस ने गिरफ्तारी पर सवाल उठाते हुए कई सवाल पूछे। सुरजेवाला ने कहा, 'बीजेपी की प्रॉपगैंडा मशीन कई प्रकार के मिथ्या प्रचार में जुटी है। देश के समक्ष कुछ 5-6 सवाल रखना चाहता हूं। श्री चिंदबरम और उनके बेटे 20 बार से अधिक ईडी और सीबीआई के सामने पेश हो चुके हैं। आज तक सबूत का एक शब्द भी जनता के समक्ष जांच एजेंसियां पेश नहीं कर सकीं। सब जानते हैं कि यह केस 12 साल पुराना है। इसमें अब गिरफ्तारी का क्या औचित्य है? 6 साल से मोदी सरकार ने पूरा जोर लगा लिया, लेकिन सबूत का एक कतरा भी नहीं ला सके। एक कमाल की बात है कि एफआईबी बोर्ड में कई और सदस्य थे, जिस कंपनी पर आरोप है उसके अधिकारियों को भी नहीं पकड़ा। आपने केवल श्री चिदंबरम को और उनको प्रताड़ित करने के लिए पकड़ा।'

Top News