taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

सचिन के बेटे की जादुई गेंद, खड़े रह गए बल्लेबाज और उखड़ गए विकेट

नई दिल्ली, 18 जून 2019, सेकेंड इलेवन चैम्पियनशिप में एमसीसी यंग क्रिकेटर्स की तरफ से खेल रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से कई लोगों का दिल जीता है. उनकी गेंदबाजी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अर्जुन ने इस टूर्नामेंट में सरे की सेकेंड डिविजन टीम के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में शानदार गेंदबाजी की. अर्जुन ने अपनी विपक्षी टीम के सलामी बल्लेबाज नाथन टिले को जिस तरह से बोल्ड किया उस गेंद ने सभी का दिल जीता. इस विकेट का वीडियो लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड के आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया है जिसने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खिंचा. अर्जुन तेंदलुकर ने एमसीसी यंग क्रिकेटर्स के लिए 50 रन देकर 2 विकेट झटके. ट्वीट में लिखा है, 'अर्जुन तेंदुलकर की शानदार गेंदबाजी. उन्होंने MCCYC4L के लिए इस सुबह यह शानदार विकेट लिया.' अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं. वह भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं. अर्जुन तेंदलुकर ने 11 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 2 मेडन ओवर किए. अर्जुन की शानदार गेंदबाजी के बावजूद सरे ने 6 विकेट खोकर 340 रन बनाए.

Top News