taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

MLA के भाई, बहू, भतीजा और पोता को कोराना, जिले में हड़कंप

बुरहानपुर। एमपी में कोरोना भोपाल, इंदौर और उज्जैन के बाद दूसरे जिलों में भी पैर पसारने लगा है। कोरोना मरीजों की संख्या अब 3000 के पार पहुंच गई है। वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 165 लोगों की मौत भी हुई है। बुराहनपुर से निर्दलीय विधायक का परिवार भी कोरोना की चपेट में आ गया है। विधायक के भाई की रिपोर्ट 3 दिन पहले ही पॉजिटिव आई थी। रविवार को परिवार के दूसरे सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दरअसल, बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक के परिवार में इतनी संख्या में कोरोना पॉजिटिव लोग मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। रविवार को बुरहानपुर में 16 नए मरीज मिले थे, जिसमें 3 विधायक के परिवार के ही थे। स्थानीय अखबारों की रिपोर्ट के अनुसार विधायक के भाई के बाद उनकी बहू, भतीजा और सवा साल के पोता की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव है। जिले में कोरोना के 34 बुरहानपुर में कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 34 है, जिनमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 5 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। संक्रमित लोगों में पूर्व पार्षद और उसके परिवार के 10 लोग है। साथ ही 2 डॉक्टर भी संक्रमण के शिकार हैं। जिन इलाकों में संक्रमित लोग हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन में बदल दिया गया है। विधायक फैमिली में कैसे पहुंचा कोरोना वहीं, सवाल है कि विधायक के परिवार के लोग इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित कैसे हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उनकी ट्रैवेल हिस्ट्री के बारे में भी जानकारी ले रहे हैं। गौरतलब है कि यह वहीं निर्दलीय विधायक हैं, जो एमपी में सियासी ड्रामे के बीच बेंगलुरु में भी रहे थे। हालांकि कुछ दिन बाद वह खुद ही लौट आए थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि मुझे बेंगलुरु से लौटने से रोका जा रहा है।

Top News