2019 के लोकसभा चुनाव से निकले 12 बड़े संदेश

नई दिल्ली, 23 मई 2019, लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के लिए कुल 542 सीटों पर मतगणना चल रही है. बीजेपी की अगुवाई वाली NDA को 336 सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है, तो यूपीए 100 सीटों तक सिमटी दिख रही है. कांग्रेस की अगुवाई वाले यूपीए से ज्यादा अन्य दलों को सीटें मिलती दिख रही हैं. अन्य दलों के उम्मीदवार 106 सीटों पर आगे चल रहे हैं. भले ही ये अभी रुझान हैं, मगर यह तय हो चुका है कि बीजेपी अपने दम पर बहुमत से सरकार बनाने जा रही है. इस लोकसभा चुनाव में मोदी पहले से भी ज्यादा मजबूत नेता बनकर उभरे हैं. ऐसे में लोकसभा चुनाव के इन रुझानों से कई बड़े संकेत और संदेश निकल रहे हैं. जानिए क्या हैं ये संदेश. 1- लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नरेंद्र मोदी पहले से अधिक मजबूत प्रधानमंत्री बनकर उभरेंगे. नेहरू और इंदिरा के बाद मोदी तीसरे ऐसे नेता हैं जो पूर्ण बहुमत के साथ दोबारा वापसी कर रहे हैं. 2- ...मोदी हैं तो मुमकिन है, अबकी बार, फिर मोदी सरकार, बीजेपी तीन सौ के पार, आएगा तो मोदी ही, मैं भी चौकीदार,....लोकसभा चुनाव की कैंपेनिंग के दौरान उछाले गए ये सभी नारे सच साबित हो रहे हैं. लोगों ने इन नारों में यकीन दिखाया. 3- इस लोकसभा चुनाव में अमित शाह सबसे बड़ी कहानी बनकर उभरे हैं. उनके बूथ प्रबंधन ने सबको हैरान करके रख दिया है. 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' महज एक स्लोगन भर नहीं रहा, बल्कि राजनीति के विद्यार्थियों के लिए यह एक अध्ययन का विषय हो गया है. 4- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आत्ममंथन कर खुद को नए सिरे से तैयार करने की जरूरत पड़ेगी. राजनीति की जमीन पर उनकी लव-पॉलिटिक्स कहीं नहीं ठहरी. 5- यूपी में बुआ-बबुआ महागठबंधन की बहुत अधिक चर्चा रही, फिर भी यह फेल साबित होता दिख रहा है. हालांकि इस गठबंधन के फेल होने की अटकलें पहले से लग रहीं थी. लोकसभा चुनाव के रुझान देखें तो सपा-बसपा और रालोद का महागठबंधन 30 का आंकड़ा भी पार करता नहीं दिख रहा है. 6- कांग्रेस महासचिव के तौर पर राजनीति में उतरने वालीं प्रियंका गांधी का उत्तर प्रदेश में जादू नहीं चला. उन्हें अब अगली बार के लिए खुद को तैयार करने की जरूरत है. जबकि प्रियंका गांधी को चुनाव में ट्रंप कार्ड माना जा रहा था. 7- दिल्ली के रुझान बता रहे हैं कि बीजेपी 7- 0 के साथ क्लीन स्वीप करने जा रही है. चुनाव से पहले तमाम कोशिशों के बावजूद आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन भी नहीं हो सका, सभी सातों सीटें बीजेपी को जा रहीं हैं. 8- पश्चिम बंगाल में 'ममता बनाम मोदी' की प्रतिष्ठापरक लड़ाई में बीजेपी ने दबदबा कायम किया है. बीजेपी इस राज्य में दमदार प्रर्दशन कर सबको हैरान कर दिया है. 9- बिहार में लालू यादव के वारिस तेजस्वी यादव में संभावनाएं देखी जा रहीं थीं, नीतीश-मोदी की जोड़ी के आगे राजद, कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों का गठबंधन पूरी तरह फेल साबित हुआ है. दिलचस्प बात है कि लालू की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से आगे चल रहीं हैं. 10- मोदी लहर एक बार फिर तमिलनाडु में चेन्नई के समुद्र तट को नहीं छू पाई. तमिलनाडु में बीजेपी इस बार अच्छे प्रदर्शन का सपना संजोई थी, मगर पूरे देश में लहर क्या सुनामी होने के बावजूद तमिलनाडु में असर नहीं दिखा. यहां सत्ताधारी एआईएडीएमके पर डीएमके भारी पड़ी दिख रही. 11- लोकसभा चुनाव में बीजेपी के हिंदुत्व कार्ड के आगे विपक्ष के आरोप असरहीन दिखा. भगवाधारी प्रत्याशियों का दबदबा देखने को मिला. साध्वी निरंजन ज्योति, साक्षी महराज भी चुनाव मैदान में दबदबा कायम करते दिखे. 12- सेंसेक्स में उछाल जारी है. पहली बार सेंसेक्स 40 हजार अंकों के पार गया है. बाजार और उद्योग ने भी रुझान को सकारात्मक लेते हुए स्थिरता के संकेत दिए हैं.

Top News