लखूवाली के सरकारी स्कूल में आयोजित बाल सभा में पहुंचे कलक्टर, बच्चों और गांवों में नजर आया भारी उत्साह

शिक्षा और मेहनत ही सफलता का मार्ग प्रशस्त करते हैं - कलक्टर लखूवाली के सरकारी स्कूल में आयोजित बाल सभा में बोले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन हनुमानगढ़, 14 नवंबर। बाल दिवस पर गुरूवार को जिले भर की सरकारी स्कूलों में बाल सभा का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने लखूवाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित बाल सभा में शिरकत की तो स्कूल के बच्चों और गांव के लोगों में भारी उत्साह नजर आया। सरपंच श्री मुंसफ अली ने कहा कि गांव में पहली बार जिला कलक्टर पधारे हैं। यही हमारे लिए सबसे बड़ी खुशी का क्षण है। बाल सभा को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि इस बार बाल सभा की थीम बालिका शिक्षा रखी गई है। बेटी अगर स्कूल जाती है तो घर को भी सुधारती है और बाद में ससुराल को। लिहाजा बेटियों को स्कूल जरूर भेजें।शिक्षा ही एकमात्र ऐसी चीज है जिससे आप जीवन में जो बनना चाहते हो, वो कड़ी मेहनत से बन सकते हो। उन्होने कहा कि भारत के राष्ट्रपति अब्दुल कलाम बिल्कुल गरीब घर से थे लेकिन शिक्षा के बलबूते सांइटिस्ट बने और भारत के राष्ट्रपति भी। पंडित जवाहर लाल नेहरू को याद करते हुए कहा कि सिंचाई की बड़ी बड़ी परियोजनाओं, परमाणु बिजलीघर, आईआईटी समेत बड़े शिक्षण संस्थान, खाद्यान्न में आत्म निर्भर में उनका बड़ा योगदान रहा। आजादी के समय रियासतों को एक करने में भी उनका बड़ा योगदान रहा। जिला कलक्टर ने कहा कि गांव के सरपंच ने जो समस्या बताई है उनका जल्द निराकरण करवाया जाएगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीडीईओ श्री तेजा सिंह गदराना ने पंडित जवाहर लाल नेहरू के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंडित नेहरू का बड़ा योगदान नहरी तंत्र को विकसित करने में रहा है। भाखड़ा डेम के चलते नहरी सिस्टम डवलप हुआ। हम अन्न में आत्मनिर्भर हो पाए। उनकी पंचवर्षीय योजनाएं समेत अन्य बड़े बडे संस्थाान उन्ही की देन है।विकास का ढांचा उन्हीं ने देश में खड़ा किया था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूचना एवं जनंसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई ने कहा कि बच्चों में जोश और उत्साह जो नजर आ रहा है उसका पूरा श्रेय स्कूल के अध्यापकगण और बच्चों के अभिभावकगण को जाता है। उन्होने कहा कि बच्चों को शिक्षा देने में सरकार कोई कमी नहीं छोड रही। सरकारी स्कूलों में नामांकन लगातार बढ़ रहा है। जिला मुख्यालय पर कन्या कॉलेज, अंग्रेजी माध्यम का स्कूल और अब मेडिकल कॉलेज भी खुलने जा रहा है। बच्चे जमकर पढ़ें और अपने सपनों को हासिल करें। गांव के सरपंच श्री मुंसफ अली ने जिला कलक्टर का कार्यक्रम में पधारने पर आभार व्यक्त करते हुए गांव में बिजली के तार ढिले होने,पानी की समस्या, वार्ड नं 1 में रास्ते की समस्या, टोल मुक्त करने, स्कूल में खेल मैदान बनवाने, हड्डारोड़ी की समस्या, इत्यादि के बारे में बताते हुए इनका शीघ्र निस्तारण करने की गुजारिश की। स्कूल के प्रिंसिपल श्री सुरेन्द्र धुडि़या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इससे पहले जिला कलक्टर ने चित्राकला,समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। बच्चों ने भी विभिन्न प्रस्तुतियां देकर खूब तालियां बटोरी। कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेश बिश्नोई, सीडीईओ श्री तेजासिंह गदराना, स्कूल प्रिंसिपल श्री सुरेन्द्र धूडिया, सरपंच श्री मुसंफ अली, पूर्व सरपंच मैनावाली श्री भजनलाल,वारिश अली, एैस मोहम्मद, जीत मोहम्मद, रोशनदीन समेत बड़ी संख्या में अभिभावक गण और स्कूल के विद्यार्थी मौजूद थे।

Top News