taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर दे दिया महाराष्ट्र में सरकार बनाने का संकेत

मुंबई महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर सियासी पारा चरम पर है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के अलावा बीजेपी के बैठकों का दौर जारी है। इस बीच, शिवसेना नेता संजय राउत के एक ट्वीट से संकेत मिल रहे हैं उनकी पार्टी एनसीपी और कांग्रेस के संग सरकार बनाने की तैयारी कर चुकी है। सरकार गठन के लिए गहमागहमी बढ़ी दरअसल, बीजेपी द्वारा रविवार को राज्य में सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शिवसेना से सरकार बनाने को लेकर पूछा था। राज्यपाल ने आज शाम साढ़े 7 बजे तक का वक्त शिवसेना को जवाब देने के लिए दिया है। इसके बाद से राज्य में सियासी गहमागहमी चरम पर है। एनसीपी और कांग्रेस संभावित सरकार को लेकर अपने बड़े नेताओं संग बैठक कर रही है। बीजेपी भी राज्य में आगे के प्लान को लेकर योजना बनाने में जुटी हुई है। शिवसेना ने दे दिए संकेत इस बीच, राउत के एक ट्वीट से संकेत मिल रहे हैं राज्य में शिवसेना एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना सकती है। राउत ने ट्वीट कर लिखा है, 'रास्ते की परवाह करूंगा तो मंजिल बुरा मान जाएगी।' तो शिवसेना+एनसीपी+कांग्रेस की सरकार! राजनीतिक विश्लेषक राउत के इस ट्वीट को सरकार गठन से जोड़कर देख रहे हैं। बता दें कि विधानसभा चुनाव में शिवसेना ने 56 सीटें जीती हैं। एनसीपी के पास 54 और कांग्रेस के पास 44 सीटें हैं। अगर ये तीनों दल मिलकर सरकार बनाते हैं तो आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार हो सकता है। 288 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत आंकड़ा 145 का है। शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को मिलाकर 154 विधायक होते हैं जो बुहमत के आंकड़े से 9 अधिक है।

Top News