महाराष्ट्र: राज्य में सरकार बनाना चाहेगी बीजेपी? गवर्नर ने पूछी इच्छा

मुंबई महाराष्ट्र का दंगल लगातार दिलचस्प होता जा रहा है। एक ओर जहां बीजेपी और शिवसेना एक-दूसरे पर अलग-अलग तरह के आरोप लगा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर गवर्नर भगत सिंह कोश्‍यारी ने शनिवार शाम को बीजेपी से पूछा है कि क्या वह महाराष्ट्र में सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता रखती है? देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को ही मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया था। राजभवन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, गवर्नर ने फडणवीस से पूछा है कि क्या उनकी पार्टी (बीजेपी) राज्य में सरकार बनाने की इच्छा और क्षमता रखती है? चूंकि अभी तक किसी भी पार्टी ने राज्य में सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, ऐसे में गवर्नर ने राज्य में नई सरकार की संभावनाएं खोजने का फैसला लिया है। फडणवीस से जुड़े सूत्रों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि गवर्नर की तरफ से उन्हें पत्र मिल गया है। इससे पहले शिवसेना ने दावा किया था कि लोकसभा चुनावों से पहले दोनों गठबंधन सहयोगियों ने अगले कार्यकाल में ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद की साझेदारी का फैसला किया था। इस्तीफा देने के बाद शिवसेना के दावों को खारिज करते हुए फडणवीस ने जोर देकर कहा था कि 'मेरी मौजूदगी में' दोनों दलों द्वारा मुख्यमंत्री पद की साझेदारी को लेकर कोई समझौता नहीं किया गया था। फडणवीस ने दावा किया था कि उन्होंने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से गतिरोध तोड़ने के लिए फोन पर बात करने की कोशिश की लेकिन, 'उद्धव जी ने मेरा फोन नहीं उठाया।' शिवसेना को सता रहा खरीद-फरोख्त का डर वहीं, शिवसेना को अपने विधायकों के खरीद फरोख्‍त का भी डर है। खरीद फरोख्त के डर से शिवसेना ने अपने विधायकों को बांद्रा के रंगशारदा होटल से माध आइलैंड के किसी रिजॉर्ट में 15 नवंबर तक शिफ्ट कर दिया है। इसी तरह कांग्रेस ने भी अपने विधायकों को जयपुर के एक रिजॉर्ट में बीजेपी की खरीद-फरोख्त से डरते हुए शिफ्ट कर दिया है। सरकार गठन पर बना है गतिरोध गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 24 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक पखवाड़े बाद भी सरकार गठन पर कोई सहमति नहीं बनी है। बीजेपी और शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री के पद को लेकर रस्साकशी के कारण उनके पास संयुक्त रूप से 161 विधायकों के साथ बहुमत से अधिक का आंकड़ा होने के बावजूद सरकार गठन पर गतिरोध बना हुआ है। महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय सदन में बहुमत का आंकड़ा 145 है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 105 सीट, शिवसेना ने 56, एनसीपी ने 54 और कांग्रेस ने 44 सीट जीती हैं।

Top News