हरियाणा के बाद गुजरात में भी कांग्रेस को झटका, मुस्लिम नेता ने पार्टी छोड़ी

05 अक्टूबर 2019, हरियाणा के बाद गुजरात में भी कांग्रेस को झटका लगा है. गुजरात कांग्रेस के नेता बदरुद्दीन शेख ने कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. बता दें शनिवार को हरियाणा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया. हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. 24 अक्टूबर को नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. चुनाव करीब आते ही कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. अशोक तंवर टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी आलाकमान से नाराज चल रहे थे. उन्होंने पांच करोड़ रुपये में टिकट बेचे जाने का भी आरोप लगाया था. शनिवार को तंवर ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. अशोक तंवर ने अपने ट्विटर अकाउंट से इस्तीफा देने की जानकारी दी. वहीं महाराष्ट्र में भी पार्टी के दिग्गज नेता संजय निरुपम कांग्रेस को बगी तेवर दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी को अपना वनवास खत्म करना चाहिए और एक बार फिर से पार्टी का अध्यक्ष पद संभालना चाहिए. संजय निरुपम ने मिलिंद देवड़ा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मिलिंद देवड़ा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं और इसलिए वह पार्टी की नीतियों के खिलाफ जा रहे हैं.

Top News