चुनाव के बाद CPI में बड़ा बदलाव, डी. राजा बने नए महासचिव

नई दिल्ली, 21 जुलाई 2019, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के राज्यसभा सदस्य डी राजा को पार्टी का महासचिव बनाया गया है. उन्होंने निवर्तमान महासचिव एस सुधाकर रेड्डी का स्थान लिया है. उनके महासचिव बनने की पुष्टि खुद एस सुधाकर रेड्डी ने की है. एस सुधाकर रेड्डी ने बताया कि राज्यसभा सदस्य डी राजा को CPI का महासचिव चुना गया है. शनिवार को ही डी राजा के महासचिव बनने की पुष्टि हो गई थी. राष्ट्रीय परिषद ने बैठक में पहले ही डी राजा को महासचिव बनाए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी. जिसके बाद ऐलान की औपचारिकता भर रह गई थी. बता दें कि हाल ही में हुए 2019 लोकसभा चुनाव में CPI को करारी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद पार्टी के महासचिव रेड्डी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इस्तीफे की वजह पूछे जाने पर उन्होंने कहा था कि स्वास्थ्य कारणों ने इस्तीफे दे रहा हूं. CPI के एक नेता ने बताया कि 18 से 20 जुलाई तक आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में लोकसभा चुनाव परिणाम की राज्यवार समीक्षा की गई. इसी दौरान नए महासचिव के चुनाव के मुख्य एजेंडे पर भी बात हुई. उन्होंने पार्टी की कार्यकारिणी द्वारा रेड्डी का इस्तीफा स्वीकार कर लिए जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि स्वास्थ्य संबंधी कारणों से उन्हें पार्टी के दायित्वों से सेवानिवृत्ति दी गई है.

Top News