taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

BPSC परीक्षा में पूछा सवाल- क्या राज्यपाल कठपुतली हैं? सवाल पूछने वाले को बीपीएससी ने किया बैन

हैं पटना बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64 वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा मेंमुख्य परीक्षा में राज्यपाल को लेकर एक आपत्तिजनक सवाल पूछा गया था और इसकी वजह से काफी विवाद भी हो रहा है। सवाला पूछा गया था कि क्या राज्यपाल कठपुतली हैं? इसके बाद राजभवन से बीपीएससी के चेयरमैन को तलब किया गया था। विवाद के बाद बीपीएससी ने पेपर में यह सवाल डालने वाले से स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने यह भी बताया है कि इस व्यक्ति को भविष्य में पेपर बनाने से रोक दिया गया है। इस सवाल पर जारी विवाद के बीच आयोग ने बयान जारी किया है। आयोग ने बताया कि पेपर में यह प्रश्न डालने वाले व्यक्ति से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इसके अलावा भविष्य में पेपर बनाने से भी रोक दिया गया है। बीपीएससी का कहना है कि यह पेपर बनाने वाले को ब्लैकलिस्ट कर दिया है। उसने इस बात के लिए दुख भी जताया है। जानकारी के मुताबिक, यह सवाल मुख्य परीक्षा के सामान्य अध्ययन पेपर नंबर दो में पूछा गया। पूरा सवाल कुछ इस प्रकार है-भारत में राज्य की राजनीति में राज्यपाल की भूमिका का आलोचनात्मक परीक्षण कीजिए, विशेष रूप से बिहार के संदर्भ में। क्या वह केवल एक कठपुतली है? आपको बता दें कि आमतौर पर प्रशासनिक सेवाओं की परीक्षा में ऐसे विषयों पर आलोचनात्मक टिप्पणी पूछी जाती है।

Top News