बरेली विधायक को मिला दलित नेता का साथ, अजितेश पर लगाए गंभीर आरोप

प्रकाश लखनऊ दलित से शादी करने पर अपनी बेटी साक्षी के गंभीर आरोपों से घिरे उत्तर प्रदेश के बरेली से बीजेपी एमएलए राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल को प्रदेश के एक दलित नेता का समर्थन मिला है। हरदोई के गोपामऊ से विधायक श्याम प्रकाश ने मिश्रा का समर्थन करते हुए सजातीय विवाह की वकालत की है। बरेली विधायक का बचाव करते हुए उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट लिखकर उनके दामाद अजितेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विधायक की गलती बताने वालों पर बरसे दलित नेता श्याम प्रकाश ने अपनी पोस्ट में मीडिया पर नाराजगी जताते हुए लिखा है कि चैनल में बैठकर विधायक को असम्मनाजनक तरीके से संबोधित करना और उन्हें अपमानित करना कहां तक सही है? दलित नेता के तौर पर पहचान रखने वाले विधायक श्याम प्रकाश ने पप्पू भरतौल की गलती बताने वालों को भी निशाने पर लिया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जो लोग विधायक की गलती बता रहे हैं उनकी बेटी की अगर किसी दलित लड़के के साथ भागेगी तब उन्हें अपनी बेइज्जती का एहसास होगा। दोस्ती को कलंकित करने का काम किया' प्रकाश ने मिश्रा के दामाद अजितेश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने पूरे दलित समाज तथा दोस्ती को कलंकित करने का काम किया है और पूरे दलित समाज को इसका विरोध करना चाहिए। अपने काम के साथ लोगों को यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है। गौरतलब है कि हाल ही में बीजेपी विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी मिश्रा ने अपने पति अजितेश सिंह के साथ एक विडियो जारी कर कहा था कि उन्होंने अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की है और उनकी जान को खतरा है। साक्षी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कहा था कि अगर उन्हें कुछ होता है तो जिम्मेदार उनके पिता होंगे।

Top News