झाड़ू' और 'हाथी' की एंट्री से कितना बिगड़ सकता है पंजे-कमल का खेल? राजस्थान चुनाव से पहले बदलने लगा माहौल
जयपुर: राजस्थान की सियासी (Rajasthan Politics) स्थिति पर नजर डालें तो हर पांच साल में यहां सत्ता परिवर्तन होता रहा है। हर पांच साल में कांग्रेस और बीजेपी बारी-बारी से सरकार बनाती रही है। हालांकि, दो राजनीतिक रंगों के प्रभुत्व वाले इस राज्य में इस बार क्या सियासी समीकरण बदलने जा रहे। ये सवाल इसलिए उठे हैं क्योंकि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी समेत 3 दलों ने राज्य की सभी 200 सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इनमें आप के अलावा आरएलपी और बीएसपी शामिल हैं। तीनों ही दलों के राज्य की सभी 200 सीट पर चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद हालात बदलते दिख रहे हैं।
राजस्थान में इस बार क्या होगा खेला?
आगामी चुनाव में दावेदारी को लेकर आम आदमी पार्टी, बीएसपी और आरएलपी ही नहीं हैं। असदुद्दीन ओवैसी जैसे राजनीतिक खिलाड़ी और जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) जैसी पार्टियों ने भी आगामी चुनाव को दिलचस्प बनाते हुए मैदान में कूदने की घोषणा की है। ऐसे में संयुक्त विपक्ष का गठबंधन 'I.N.D.I.A' है, जो राजस्थान में राजनीतिक समीकरणों को अलग बनाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
माया की पार्टी ने कर दिया बड़ा ऐलान
बहुजन समाज पार्टी ने सभी 200 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है। पार्टी के छह विधायक दलबदलू साबित हुए हैं। पिछले दो कार्यकाल में उन्होंने कांग्रेस से हाथ मिला लिया है। हालांकि, इस बार बीएसपी के निश्चित रूप से सत्तारूढ़ दल कांग्रेस के साथ अच्छे संबंध नहीं हैं। वो 'I.N.D.I.A' का हिस्सा हैं और बीजेपी को चुनौती दे रही है।
हनुमान बेनीवाल ने भी संभाला मोर्चा
इसी तरह नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के तीन विधायक हैं। RLP ने भी सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की है। आरएलपी बीजेपी की सहयोगी थी। लेकिन, कृषि कानून विवाद के कारण उनकी राहें अलग हो गईं। फिलहाल हनुमान बेनीवाल अपनी पार्टी में अकेले पारी खेल रहे हैं। उनका कहना है कि पार्टी का सदस्यता अभियान 31 जुलाई से 31 अगस्त तक चल रहा है। इस अभियान को लेकर पूरे राज्य में उत्साह है। पार्टी के नेता राज्य का दौरा कर रहे हैं। हम बारीकी से नजर रख रहे हैं और फीडबैक भी ले रहे हैं।
RLP बिगाड़ेगी बीजेपी-कांग्रेस का गेम!
हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि हमारी कार्य समिति भी जल्द ही लॉन्च की जाएगी। हालांकि, उन्होंने आरएलपी के इंडिया गठबंधन से हाथ मिलाने पर चुप्पी साध ली। आप प्रवक्ता योगेंद्र गुप्ता ने कहा कि हमारी बैठक इस सप्ताह होगी, जहां हम चुनावों के लिए की जाने वाली बड़ी पहलों पर चर्चा करेंगे। हमारी टीम तैयार है, जमीनी स्तर पर सर्वे किया जा रहा है। इंडिया समूह से गठबंधन करके हम बीजेपी को करारा जवाब देंगे।
AAP की एंट्री से कितने बिगड़ेंगे समीकरण
आम आदमी पार्टी ने कहा कि बांटो और राज करो की राजनीति के कारण बीजेपी राजस्थान में जीत रही है। इस बार विपक्ष एकजुट है। बीजेपी के पास लगभग 36 फीसदी वोट शेयर हैं। जबकि, विपक्ष के पास 63 प्रतिशत का संयुक्त वोट शेयर है। इन सबके बीच बीजेपी विभाजित स्थिति में है। केवल प्रधानमंत्री मोदी सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करने के लिए कुछ मौकों पर राज्य का दौरा कर रहे हैं। पार्टी के नेता अति आत्मविश्वास में हैं और हर पांच साल के बाद सत्ता हस्तांतरित होने की राजनीतिक प्रवृत्ति पर भरोसा करते हैं।
बीजेपी-कांग्रेस की क्या रहेगी रणनीति
दूसरी तरफ कांग्रेस खेमे में भी सबकुछ ठीक नहीं है। लंबे समय से अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच दरार बनी हुई है। राहुल गांधी की हाल की राज्य यात्रा के दौरान सचिन पायलट को पहले बोलने के लिए आमंत्रित किया गया तो सवाल उठाए गए। राहुल गांधी का अशोक गहलोत के करीब न बैठना इस बात की ओर इशारा करता है कि आलाकमान की दिलचस्पी कहां है। तीनों नेताओं की एक साथ ली गई कोई तस्वीर भी नहीं थी जैसा कि अतीत में कई मौकों पर देखा जा चुका है।
पायलट-गहलोत में किस पर भरोसा करेगी कांग्रेस
एक कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसा लगता है कि हाईकमान का संदेश है कि पायलट को पहले बोलना चाहिए क्योंकि वह उन्हें एक संपत्ति मानता है। ऐसे में उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि बीजेपी में मनमुटाव गहरा रहा है। कांग्रेस भी अपने संकट से गुजर रही है, ऐसे में आम आदमी पार्टी राज्य में पैठ बना सकती है। असदुद्दीन ओवैसी मुस्लिम वोटों को पार्टी से छीनकर कांग्रेस को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे परोक्ष रूप से बीजेपी को भी मदद मिल सकती है। राज्य में छोटे राजनीतिक दलों की पैठ को देखते हुए इस बार का विधानसभा चुनाव अब भारत के इस राज्य में दो दलों के लिए राजनीतिक गतिशीलता नहीं रह गया है।
-
केंद्रीय कर्मचारियों का DA 4% बढ़ा:48 लाख कर्मचारियों, 68 लाख पेंशनर्स को फायदा, नॉन गजेटेड रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस
-
विजय बघेल 2008 को याद कर करेंगे दो-दो हाथ, भूपेश बघेल के लिए मुकाबला नहीं आसान
-
POK में रची जा रही थी कश्मीर को दहलाने की साजिश, आतंकी कमांडर ने हथियारों का जखीरा भेजा; सेना ने किया बरामद
-
चुनाव से पहले लालू यादव जा सकते हैं जेल! जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
-
विधानसभा के बाहर बंदूक की नोंक पर अगवा हुई भाजपा विधायक, किडनैपर ने मांगी दो करोड़ की रंगदारी
-
दैनिक जागरण के पत्रकार की हत्या पर भड़का विपक्ष, चिराग बोले- इसके लिए CM जिम्मेदार
-
कांग्रेस ने मुकुल वासनिक को गुजरात और रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का प्रभारी महासचिव किया नियुक्त
-
ISI का एजेंट है पाकिस्तान की जेल से भारत लौटा कलीम, लाहौर से ऑपरेट हो रहा था फोन, जेहाद के लिए प्रेरित करने का आरोप
-
नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले अजय राय बने कांग्रेस के नए यूपी अध्यक्ष
-
बीजेपी की पहली लिस्ट जारी, भूपेश बघेल के खिलाफ सांसद को दिया टिकट
-
बीजेपी की पहली लिस्ट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिली राहत, कमलनाथ के करीबी को घेरने के लिए चला बड़ा दाव
-
बीजेपी की पहली ही लिस्ट में ज्योतिरादित्य सिंधिया को झटका, कांग्रेस से आए समर्थक का कटा टिकट
-
'खुशी है कि खरगे जी तुरंत ठीक हो गए' स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए कांग्रेस अध्यक्ष, BJP का तंज
-
स्वतंत्रता दिवस समारोह में नहीं गए खड़गे ,खाली पड़ी रही तीन नंबर की कुर्सी
-
पोंग डैम के इतिहास में आज तक कभी नहीं आया इतना पानी, नदी का रौद्र रूप, पंजाब में अलर्ट
-
कांग्रेस कहां-कहां साफ...पीएम मोदी ने भाषण में लगवाए 'कांग्रेस नो कॉन्फिडेंस' के नारे
-
सोनिया और राहुल गांधी पर चलाया जाना चाहिए देशद्रोह का मुकदमा : राज्यवर्धन सिंह राठौड़
-
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी लोकसभा से सस्पेंड, PM मोदी के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल करने पर हुई कार्रवाई
-
J&K: बडगाम और उरी में लश्कर आतंकियों के छह सहयोगी गिरफ्तार, कई हथियार बरामद; 15 अगस्त पर रची थी हमले की साजिश
-
40 साल बाद आई मुरादाबाद दंगा रिपोर्ट: योगी का प्रशंसनीय कदम