taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

पंजाब में कोरोना के टीके अधिक दाम पर बेचने को लेकर बोले हरदीप सिंह पुरी- सबको फ्री में मिले वैक्सीन

नई दिल्ली,पंजाब में कोरोना वैक्सीन को अधिक कीमतों पर बेचने की बात को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने भी स्वीकार किया है। मंत्री ने कहा कि पंजाब में लोगों को कोरोना वैक्सीन फ्री में दी जानी चाहिए। हालांकि, प्रदेश वैक्सीन को अधिक कीमतों पर बेचा गया है। पुरी ने कहा कि पंजाब में कोरोना वैक्सीन कोविडशील्ड को को 309 रुपये में खरीदा गया, जिसे 1,560 रुपये में बेचा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने आगे कहा कि पंजाब सरकार के अधिकारी और कोविड टीकाकरण के प्रभारी ने 29 मई के कुछ आंकड़ों का खुलासा किया है और बताया है कि कोविशील्ड टीकों की 4.29 लाख खुराक 13.25 करोड़ रुपये में खरीदी गई। इसकी औसत राशि 309 रुपये है बताई है वहीं, 1,14,190 कौवैक्सीन टीकों की खुराक औसतन 4.70 करोड़ रुपये में खरीदी गई। कोवैक्सिन के एक टीके का दाम 412 रुपये हैं। पुरी ने आगे कहा कि राज्य मुनाफाखोरी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि केंद्र ने लोगों को मुफ्त में टीके लगाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 50 फीसद टीके वितरित किए हैं। राज्य अपनी खरीद पर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि ये आंकड़े सही हैं तो लाभ की वास्तविक राशि सिर्फ 2.40 करोड़ रुपये नहीं है।

Top News