taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

आतंकियों के 'बिलों' को खोजने में लगी BSF, कठुआ बॉर्डर पर एक और सुरंग का पता लगाया

जम्मू सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इन दिनों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आतंकियों के आने-जाने के लिए इस्तेमाल होने वाली सुरंगों का पता लगाने का अभियान छेड़ रखा है। शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में पाकिस्तान की ओर से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बनाई गई एक और सुरंग का पता लगाया है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले दस दिनों में यह इस तरह की दूसरी सुरंग का पता चला है। प्रवक्ता ने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला। पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। पिछले 6 महीनों में यह चौथी सुरंग सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है। गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था। आईजी ने कहा, सुरंग को बैठकर या रेंगकर पार किया जा सकता है बीएसएफ के आईजी एनएस जामवाल ने कहा, 'काफी समय से पांसर क्षेत्र में कुछ इंटेलिजेंस एजेंसी की तरफ से एक टनल की इनपुट थी। पाकिस्तान ने ये सुरंग जीरो लाइन से खोदी है। अनुमान है कि ये सुरंग भारतीय सीमा में 140-150 मीटर लंबी और 25-30 फीट गहरी है। आदमी बैठकर या रेंगकर इसे पार कर सकता है।' खुफिया जानकारी के आधार पर लगा सुरंग का पता बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह मिली एक खुफिया जानकारी के आधार पर इस सुरंग का पता लगाया गया। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई सुरंग को पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर लंबी और लगभग 30 फुट गहराई और तीन फुट व्यास वाली माना जा रहा है

Top News