taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

बुलंदशहर शराब कांड का मुख्य आरोपी कुलदीप दिल्ली से गिरफ्तार, हटाए गए दो अधिकारी

नई दिल्ली/लखनऊ, 08 जनवरी 2021,उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई है. इस मामले में मुख्य आरोपी कुलदीप को दिल्ली के शाहदरा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने फोन पर इस बात की पुष्टि की है. फिलहाल कुलदीप को दिल्ली से बुलंदशहर लाया जा रहा है. वहीं सीएम योगी ने कार्रवाई करते हुए संयुक्त आबकारी आयुक्त राजेश मणि त्रिपाठी और उप आबकारी आयुक्त सुरेश चंद्र पटेल को तुरंत हटाने का निर्देश जारी किया है. इसके अलावा दोनों बड़े अफसरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. जिला आबकारी अधिकारी बुलंदशहर संजय कुमार त्रिपाठी भी हटाए गए हैं. इसके अलावा आबकारी निरीक्षक सहित प्रधान आबकारी सिपाही और दो आबकारी सिपाही को निलंबित किया गया है. संयुक्त आबकारी आयुक्त और उप आबकारी आयुक्त को आबकारी आयुक्त मुख्यालय से संबंध किया गया है. आबकारी निरीक्षक प्रभात वर्धन, प्रधान आबकारी सिपाही रामबाबू, सिपाही श्रीकांत सॉन्ग और सलीम अहमद को सस्पेंड किया गया है. इससे पहले थाना पुलिस की लापरवाही मानते हुए थाना प्रभारी दीक्षित कुमार त्यागी, हलका इंचार्ज और चौकी प्रभारी अनोखे पूरी को निलंबित किया गया था. साथ ही मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव जीतगढ़ी में जहरीली शराब पीने से कई लोग बीमार हो गए, जिसमें शुक्रवार को पांच लोगों की मौत हो गई है. इसके अलावा 15 लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि शराब और आबकारी विभाग की साठगांठ से जहरीली शराब बेची जा रही थी. डीएम रविंद्र कुमार ने कहा कि पांच लोगों की मौत हो गई है और 15 लोगों की हालत खराब है. हमारी प्राथमिकता इन 15 लोगों की जिंदगी को बचाने की है. कुछ ग्रामीणों का कहना है कि यह सभी लोगों ने शराब पी थी, इसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई. मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, जिससे पता चल सके कि मौत के पीछे की वजह क्या है.

Top News