taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

रक्षा क्षेत्र के लिए मेगा प्लान, 2025 तक निर्यात 35 हजार करोड़ करने का लक्ष्य

नई दिल्ली, 04 अगस्त 2020,अरबों डॉलर के रक्षा बाजार में भारत अपने पांव मजबूती से जमाना चाहता है. भारत चाहता है कि दुनिया के रक्षा बाजार में वह साल 2025 तक 35 हजार करोड़ यानी कि 5 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात करे. रक्षा उत्पाद निर्यात संवर्धन की इस साल की नीति में सरकार का ये महत्वाकांक्षी लक्ष्य सामने आया है. भारत सरकार चाहती है कि देश में रक्षा बाजार का व्यापक विस्तार हो और घरेलू रक्षा उद्योग को दुनिया में पहचान मिले. सरकार देश के रक्षा बाजार का टर्न ओवर 1 लाख 75 हजार करोड़ करने की मंशा रखती है. रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता का बड़ा प्लान नई नीति के तहत सरकार रक्षा खरीदारी में देशी कंपनियों को आगे बढ़ाना चाहती है और देशी कंपनियों से रक्षा खरीद की मात्रा को दोगुना करना चाहती है. बता दें कि अभी घरेलू कंपनियों से रक्षा क्षेत्र की खरीदारी 70 हजार करोड़ है, सरकार की योजना है कि इसे 2025 तक दोगुना कर 1 लाख 40 हजार करोड़ कर दिया जाए. दूतावासों को भी सक्रिय किया गया रक्षा निर्यात बढ़ाने के लिए दुनिया भर में फैले भारतीय दूतावासों में मौजूद रक्षा अधिकारियों (Defence Attachés) को ज्यादा अधिकार दिया गया है और उन्हें देशी रक्षा उपकरणों के निर्यात पर फोकस करने को कहा गया है. बता दें कि हाल ही भारत के रक्षा निर्यात में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई है. साल 2016-17 में भारत का रक्षा निर्यात 1521 करोड़ था साल 2018-19 में ये बढ़कर 10745 करोड़ हो गया है. हालांकि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए सरकार को अभी कई कदम उठाने होंगे. अभी सरकार ने रक्षा उपकरणों के निर्माण के लिए 460 से ज्यादा लाइसेंस जारी किए हैं. सरकार रक्षा उपकरणों का आयात घटाने के लिए एक टाइमलाइन में हथियारों की एक सूची जारी करेगी जिनके आयात पर प्रतिबंध होगा. इस सूची को लगातार अपडेट किया जाएगा, इस दौरान इस बात का भी ध्यान रखा जाएगा कि सेनाओं की जरूरतों पर असर न पड़े. दुनिया की चुनिंदा ताकतों में शामिल होगा भारत इस पॉलिसी दस्तावेज का लक्ष्य ये है कि भारत रक्षा क्षेत्र में दुनिया की चुनिंदा ताकतों में शामिल हो. इसमें एयरोस्पेस और नेवी शिपबिल्डिंग शामिल है. सरकार चाहती है कि इन क्षेत्रों में डिजाइन से लेकर उत्पादन में भारत अव्वल बने. इसके लिए सरकार पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर की भागीदारी को बढ़ावा देगी

Top News