सीएए प्रोटेस्ट भड़काने के आरोप में गिरफ्तार महिला आतंकी कोरोना पॉजिटिव

नई दिल्ली, 07 जून 2020,कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. देश में हर रोज कोरोना वायरस के नए मरीज सामने आ रहे हैं. अब कश्मीरी मूल की महिला आतंकी भी कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाई गई है. जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस्लामिक स्टेट खुरासान मोड्यूल की कश्मीरी मूल की महिला आतंकी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली है. महिला आतंकी फिलहाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की कस्टडी में है. महिला को तिहाड़ जेल से एनआईए ने 29 मई को कस्टडी में लिया था. तिहाड़ जेल प्रशासन का कहना है कि एनआईए को कस्टडी देने से पहले कोर्ट के आदेश के मुताबिक 28 तारीख को हमने महिला का टेस्ट करवाया था. उस वक्त महिला की रिपोर्ट निगेटिव आई थी. दरअसल, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कश्मीरी मूल की महिला और उसके पति को दिल्ली में आतंकी हमलों की साजिश और नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) प्रोटेस्ट के नाम पर लोगों को भड़काने के आरोप में पकड़ा था. सूत्रों का कहना है कि एनआईए की कस्टडी में अभी पांच लोग हैं. जिनसे अलग-अलग मामलों में पूछताछ की जा रही है. जो महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है, वह सीएए प्रोटेस्ट के नाम पर दंगा भड़काने की आरोपी है. सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि एनआईए के कंट्रोल रूम में दो एनआईए के कर्मचारियों को भी कोरोना संक्रमण हुआ है. जिसके चलते एनआईए के कंट्रोल रूम को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. साथ ही एक दर्जन के आसपास लोगों को क्वारनटीन भी किया जाएगा. अस्पताल में भर्ती जानकारी के मुताबिक महिला को एनआईए 10 दिन की कस्टडी में लेकर गई थी, जो कि अब खत्म हो गई है. इसके लेकर तिहाड़ प्रशासन को भी सूचना दी गई. तिहाड़ प्रशासन ने महिला को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कहा है. सूत्रों का कहना है कि महिला को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

Top News