25 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले शेल्टर हाउस का शिलान्यास

हनुमानगढ़/टिब्बी, 24 फरवरी। निकटवर्ती गांव डबली कला की गोपाल गो सेवा समिति में मत्स्य ,पशुपालन डेयरी मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड द्वारा 25 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले शेल्टर हाउस का शिलान्यास किया गया द्य शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड भारत सरकार के राज्य जीव जंतु कल्याण अधिकारी भारत सिंह राजपुरोहित , कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एसपीसीए के कार्यकारी सचिव दलीप वर्मा विशिष्ट अतिथि एच टू मिल्क फार्म लिमिटेड जोधपुर के निदेशक हेमंत पटेल थे मुख्य अतिथि भारत सिंह राजपुरोहित ने संबोधित करते हुए कहा कि गाय की सेवा ही परमो धर्म है गोवंश की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है भारतीय संस्कृति में कोई भी धार्मिक अनुष्ठान बिना गाय के संपन्न नहीं होते उन्होंने कहा कि जिस घर में गाय है वह सुखी एवं समृद्ध रहते हैं उन्होंने भारत सरकार कामधेनु योजना सहित अन्य आगामी गौशालाओं की आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु अनेक योजनाएं संचालित करने की तैयारी कर रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला एसपीसीए के कार्यकारी सचिव दलीप वर्मा ने कहा कि गाय हमेशा भारत के अर्थशास्त्र से जुड़ी हुई रही है उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जीव जंतु कल्याण की योजनाएं जैसे शेल्टर हाउस निर्माण , एंबुलेंस , प्राकृतिक आपदा एवं नियमित अनुदान भारत सरकार द्वारा गौशालाओं को दिया जाता है उन्होंने योजनाओं को क्रियान्वित करने की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की कार्यक्रम को मिल्क फार्म लिमिटेड के डायरेक्टर हेमंत पटेल ने कहा कि शीघ्र ही राजस्थान के प्रत्येक जिले में गोवंश पर आधारित योजना कार्यान्वित की जाएगी जोकि एक मॉडल के रूप में स्थापित होगी कार्यक्रम को अध्यक्ष रामचंद्र पिलानिया ने संबोधित करते हुए कहा कि शीघ्र ही शेल्टर हाउस का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा उन्होंने संस्थान द्वारा संचालित अनेक योजनाओं की जानकारी प्रदान की कार्यक्रम में प्रबंधक सुरेंद्र सियाग ने आए हुए आगंतुकों एवं गौ सेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया कार्यक्रम में श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं एवं गौ सेवकों को सम्मानित किया गया द्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भारत सिंह राजपुरोहित एवं अध्यक्ष दलीप वर्मा को राजस्थानी साफा पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया द्य कार्यक्रम का मंच संचालन कुलदीप शर्मा ने किया कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गौ सेवक मौजूद थे

Top News