बलबीर जाखड़ के बेटे का AAP पर आरोप: 6 करोड़ में मेरे पिता को दिया टिकट, कैंडिडेट ने नकारा

नई दिल्ली दिल्ली में लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले आम आदमी पार्टी (आप) पर उन्हीं के उम्मीदवार के बेटे ने टिकट बेचने का गंभीर आरोप लगाया है। यह आरोप वेस्ट दिल्ली से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे बलबीर जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने लगाया है। उदय का दावा है कि आम आदमी पार्टी और उसके प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने उनके पिता से टिकट के बदले 6 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बलबीर ने अपने बेटे के आरोपों को खारिज किया है। 'पढ़ाई को नहीं दिए पैसे, टिकट लिया' बलबीर के बेटे उदय ने इंटरव्यू में कहा कि मुझे मेरे पिता ने खुद यह बात बताई थी। मैंने उन्हें ऐसा करने से मना भी किया था। उदय की मानें तो पिता बलबीर ने उन्हें पढ़ाई के लिए पैसे देने से मना कर दिया था और टिकट के लिए केजरीवाल को पैसे दे दिए। उदय ने आप पार्टी को चैलेंज करते कहा, 'वह सबूत दिखाएं कि मेरे पिता पहले से आप का हिस्सा थे या अन्ना आंदोलन से जुड़े थे। मेरे पिता ने कुल 3 महीने पहले राजनीति जॉइन की थी। पहले वह किसी संगठन या आंदोलन का हिस्सा नहीं रहे।' बेटे ने आगे कहा, 'मेरे पिता ने मुझे बताया था कि वह टिकट के लिए 6 करोड़ रुपये दे रहे हैं जो सीधा केजरीवाल और गोपाल राय को दिया जाना है।' उदय ने आगे दावा किया कि उनके पास अपनी बात साबित करने के पर्याप्त सबूत हैं। आप उम्मीदवार का आरोपों से इनकार अपने बेटे के आरोपों पर आप उम्मीदवार बलबीर जाखड़ ने कहा, 'वह (उनका बेटा) अपने जन्म के समय से ही अपने ननिहाल में रहता है, मैंने अपनी पत्नी को 2009 में ही तलाक दे दिया था। वह (पत्नी) मेरे साथ 6-7 महीने तक ही रहीं हैं। तलाक के बाद मेरे बेटे की कस्टडी पत्नी के पास ही है।' आप उम्मीदवार ने कहा, 'मैं इन आरोपों की निंदा करता हूं। मैंने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कभी अपने बेटे से चर्चा नहीं की। मैं अपने बेटे से कभी-कभी ही बात करता हूं।' 'घर में घुसने देंगे या नहीं पता नहीं' उदय ने मीडिया के सामने आकर अपने पिता पर आरोप लगाने के दौरान कहा, 'मुझे नहीं पता कि इस इंटरव्यू के बाद मेरे साथ क्या होगा। मुझे घर में घुसने दिया जाएगा या नहीं। लेकिन भारत का नागरिक होने के साथ-साथ एक बेटा होने के नाते यह मेरा दायित्व है कि कुछ सच सबके सामने आएं।' बेटे उदय ने बलबीर पर एक अन्य बड़ा आरोप भी लगाया है। उसका कहना है कि पिता यह पैसा 1984 सिख दंगों में सजा पाए कांग्रेस नेता सज्जन कुमार और यशपाल को बाहर निकालने के लिए भी इस्तेमाल करने को तैयार थे। बता दें कि सिख दंगों में सज्जन कुमार को उम्रकैद और यशपाल को फांसी की सजा सुनाई गई है। 'सज्जन सिंह को बाहर निकालने को तैयार थे पिता' बेटे के आरोपों पर जब बलबीर जाखड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि ऐसी बातों पर उन्हें हैरानी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि बेटा उदय फिलहाल उनके साथ नहीं रहता। बता दें कि इस सीट पर बलबीर की टक्कर भारतीय जनता पार्टी के प्रवेश वर्मा और कांग्रेस के महाबल मिश्रा से है।

Top News