taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

किसान आंदोलन के बीच अब संघ ने संभाला मोर्चा, 26 जनवरी को गांव-गांव जा दूर करेगा 'भ्रम'

नई दिल्ली नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने जहां ऐलान किया है कि मांग पूरी न होने पर वह 26 जनवरी को किसान परेड निकालेंगे वहीं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का किसान संगठन इस दिन गांव गांव जाएगा और किसानों को अपनी मांग और कानून के बारे में बताएगा। संघ के किसान संगठन भारतीय किसान संघ का कहना है कि कृषि कानून वापस लेने की जरूरत नहीं है लेकिन कुछ बदलाव जरूरी हैं। 26 जनवरी से संघ संभालेगा मोर्चा भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी दिनेश कुलकर्णी ने कहा कि अभी भी किसानों को कृषि कानून के बारे में पूरी जानकारी नहीं है। कम ही किसानों को इसके बारे में पता है। इसलिए भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता 26 जनवरी को देश के हर हिस्से में गांव गांव जाएंगे और किसानों को जागरूक करेंगे। किसानों को बताया जाएगा बिल के बारे में उन्होंने बताया कि किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में यह फैसला लिया गया है। कुलकर्णी ने कहा कि हम किसानों को बताएंगे कि कृषि कानूनों को लेकर हमारी क्या मांग है। हमारे मांग है कि सरकार यह सुनिश्चित करे कि किसानों को फसल का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिले। जो भी ट्रेडर्स किसानों से सीधे उत्पाद खरीदे वह न्यूनतम समर्थन मूल्यू (एमएसपी) से कम ना हो। साथ ही ट्रेडर्स के रजिस्ट्रेशन का भी प्रावधान हो। अभी जिस ट्रेडर के पास पैन कार्ड है वह किसान से जाकर सीधे खरीद कर सकता है। 50 हजार गांव करेंगे कवर-नेता हमारी मांग है कि केंद्र या राज्य स्तर पर पोर्टल बने और ट्रेडर्स उसमें बैंक गारंटी के साथ रजिस्ट्रेशन करें। जिससे किसान देख सकेगा कि जो खरीद करने आया है वह सही है या नहीं। साथ ही हर जिले में कृषि अदालत बनाने की भी हमारी मांग है। भारतीय किसान संघ नेता ने कहा कि हमारे करीब 1 लाख कार्यकर्ता 26 जनवरी को 50 हजार गांव कवर करेंगे और किसानों से बात करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने सुप्रीम कोर्ट में भी अपनी मांगों से संबंधित अपील दायर की है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों की मांगों के संदर्भ में एक्सपर्ट कमिटी बनाने की बात की है जिसका हम स्वागत करते हैं।

Top News