दिल्ली: बदमाशों की दादागीरी, टीवी चैनल की गाड़ी पर बरसाई गोलियां

दिल्ली: नियम, कानून, कायदों को ताक पे रख कर तेज रफ्तार दौड़ती गाड़ियों के बीच हाइवे पर लगातार बदमाशों की दादागीरी बढ़ती जा रही है. फ्लाईओवर पर लगभग रोज हो रहे हमले इतने बढ़ गए हैं कि अब आम लोग ही नहीं मीडिया से जुड़े कर्मी भी इन घटनाओं के शिकार हो रहे हैं. दिल्ली के बारापुला फ्लाईओवर पर शनिवार रात को बदमाशों ने एक निजी चैनल की रिपोर्टिंग टीम पर फायरिंग की. बदमाशों ने रिपोर्टिंग टीम पर 3 गोलियां चलाईं और इसके बाद लगभग एक किलोमीटर तक गाड़ी का पीछा किया. हद तो तब हुई जब इस मामले पर पुलिस ने भी लापवाही बरती और ध्यान नहीं दिया. हालांकि अब इस मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साउथ दिल्ली के एडीसीपी परविंदर सिंह ने बताया कि 2 बाइक पर सवार बदमाशों ने बारापुला फ्लाईओवर पर 2 पत्रकारों की गाड़ी पर फायरिंग की. गोली गाड़ी पर लगी जबकि पत्रकार इससे बचने में कामयाब हो गए. इस पर केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जा रही है. घटना की शिकार रिपोर्टर ने कहा कि जैसे-तैसे रिपोर्टिंग की टीम वहां से भाग कर आईएनए मेट्रो स्टेशन पहुंची. मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 के सामने सड़क पर लगे बेरिकेड्स पर पहुंचने के साथ ही उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन पुलिस वालों ने मदद करने की बजाय बैरिकेडिंग हटा कर वहां से जाना बेहतर समझा.

Top News