taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

लद्दाख के सांसद नामग्याल का राहुल गांधी पर तंज, बोले- 'चुनाव प्रचार के लिए आते तो चुटकुलों पर हंसने का मिलता मौका'

लद्दाख केंद्र शासित राज्य लद्दाख की लेह हिल काउंसिल के लिए गुरुवार को वोटिंग की गई। वोटिंग करने के बाद बीजेपी के सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कांग्रेस के राहुल गांधी और सोनिया गांधी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को लद्दाख में चुनाव प्रचार करने जरूर आना चाहिए था। उन्होंने कहा कि राहुल यहां आते तो लोगों को जोक्स सुनने का मौका मिलता। सांसद ने कहा, 'मैं अनुरोध करता हूं कि कांग्रेस को लद्दाख में राहुल गांधी (चुनाव प्रचार के लिए) को लाना चाहिए था। हमारे लोग भी थोड़ा चुटकुले सुनते, हंसते-खिलखिलाते। उन्हें (कांग्रेस) सोनिया गांधी को भी लेह भी लाना चाहिए था, हम सुनना चाहते थे कि मैडम जी के क्या विचार हैं?' '70 साल में लद्दाख को नहीं दिया एक जिला तक' जामयांग ने कहा, 'बीते 70 साल में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश नहीं बना पाए। जब आठ जिले बनाए तो लद्दाख को एक जिला भी नहीं दिया।, केंद्र शासित प्रदेश कहां से बनाते? बीजेपी ने यहां काम किया है। केंद्र शासित प्रदेश बनाया है।' केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद पहला चुनाव आपको बता दें कि छठे लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद-लेह के लिए गुरुवार को मतदान हुए। पिछले साल इस क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद यह पहली लोकतांत्रिक कवायद है। 94 उम्मीदवार आजमा रहे किस्मत 45,025 महिलाओं सहित 89,776 मतदाताओं के नाम वोटिंग लिस्ट में हैं। यहां पर 94 उम्मीदवार मैदान में हैं। लेह जिले के 26 निर्वाचन क्षेत्रों में फैले 294 मतदान केंद्रों में वोटिंग हुई। इन 94 उम्मीदवारों में भाजपा और कांग्रेस के 26-26 उम्मीदवार शामिल हैं। आम आदमी पार्टी ने भी उतारे प्रत्याशी कांग्रेस और भाजपा के अलावा, आम आदमी पार्टी (आप) भी 19 उम्मीदवारों को मैदान में उतारकर यहां पहली बार अपनी किस्मत आजमा रही है, जबकि बाकी 23 उम्मीदवार निर्दलीय हैं। नैशनल कॉन्फ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) सहित क्षेत्रीय दलों ने चुनाव से दूर रहने फैसला किया है। 26 अक्टूबर को आएगा रिजल्ट मतों की गिनती 26 अक्टूबर को होगी और चुनाव प्रक्रिया 30 अक्टूबर तक पूरी होने की उम्मीद है। लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद (एलएएचडीसी) लेह में कुल 30 सीटें हैं और चार पार्षद सरकार द्वारा नामित होते हैं।

Top News