taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

सरकार के खिलाफ बोलने वालों पर होगी कार्रवाई, पंजाब कांग्रेस अध्‍यक्ष लिखेंगे सोनिया को लेटर

चंडीगढ़ पंजाब में शराब कांड को लेकर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ आवाज उठाने वाले कांग्रेस के दो राज्यसभा सांसदों के खिलाफ प्रदेश इकाई कार्रवाई की तैयारी कर रही है। पंजाब कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने मंगलवार को कहा कि वह पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी सांसदों-प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दुलो के खिलाफ घोर अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की मांग करेंगे। हाल ही में दोनों सांसदों ने राज्य सरकार के खिलाफ जाते हुए राज्यपाल को एक ज्ञापन दिया था। सोमवार को प्रताप सिंह बाजवा और शमशेर सिंह दुलो ने जहरीला शराब हादसे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार को निशाना बनाते हुए राज्यपाल बीपी सिंह बदनोरे को एक ज्ञापन दिया था। साथ ही अवैध शराब के कारोबार के मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय से कराने की मांग की थी। इसके बाद जाखड़ का यह बयान आया है। जाखड़ ने बताया कि ऐसे हादसे किसी भी व्यक्ति को इस बात की इजाजत नहीं देते हैं कि वह अनुशासनहीनता में शामिल हो। जाखड़ ने कहा कि यह समय पार्टी को बीमारी लगने से बचाने का है, यह समय कांग्रेस को बाजवा और दुलो जैसे छोटी सोच वाले लोगों से बचाने का है। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं: जाखड़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां बयान जारी कर बताया कि ये जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। उन्होंने कहा कि वह राज्यसभा के दोनों सदस्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करेंगे जो अपनी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं और हितों को साधने के लिए इस हादसे का इस्तेमाल कर रहे हैं। जाखड़ ने कहा कि बाजवा और दुलो ने जो किया है उसे अब कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोग जो चुनाव लड़ने से भी डरते हैं वे अब पार्टी के लिए किसी काम के नहीं हैं। उन्होंने कहा कि पीठ में छुरा मारने वाले ऐसे लोगों को रास्ता दिखाया जाना चाहिए। अब बहुत हो गया और वह स्पष्ट रूप से इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करने जा रहे हैं। पंजाब में जहरीली शराब पीने से अब तक 110 की मौत पंजाब में जहरीली शराब पीने से छह और लोगों की मौत के साथ ही राज्य में इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या बढ़कर 110 हो गई। अधिकारियों ने कहा कि तरन तारन में तीन की लोगों की मौत हुई, गुरदासपुर के बटाला में दो की और अमृतसर में एक व्यक्ति की मौत हुई। बुधवार शाम से जारी इस त्रासदी में अब तक तरनतारन जिले में सबसे अधिक 83 लोगों की मौत हुई है। वहीं, गुरदासपुर के बटाला में 14 और अमृतसर में 13 लोगों की जान गई है।

Top News