taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

पाकिस्तान और चीन युद्ध से बड़ी है कोरोना समस्या: सीएम अमरिंदर

नई दिल्ली, 02 मई 2020,कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई पर आजतक के कार्यक्रम 'ई-एजेंडा आजतक सीएम स्पेशल' में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि मैंने 50 साल में इतनी बड़ी समस्या नहीं देखी है. यह कोई पाकिस्तान और चीन के युद्ध की तरह नहीं है कि हमें पता हो कि दुश्मन कहां है. कोरोना से लड़ाई में यह पता नहीं लगता है कि दुश्मन कहां से आया और कहां चला गया. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि कोरोना से लड़ाई लंबी चलने वाली है. हमें साथ मिलकर लड़ना होगा. हर व्यक्ति का साथ इसमें जरुरी है. तभी हम कोरोना को हरा पाएंगे. लॉकडाउन से हमने इसके संक्रमण चक्र पर कुछ समय के लिए तो रोक लगाई है लेकिन आगे भी लड़ना होगा. अमेरिका और यूरोपीय देश फेल... कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि भारत ने बाकी देशों की तुलना में संक्रमण को रोक रखा है. अमेरिका और यूरोपीय देश तो इसमें फेल हो गए हैं. अमेरिका इतना बड़ा देश और अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था होने के बावजूद कुछ नहीं कर पाया है. वहां 70 हजार लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. ये तो अच्छी बात है कि भारत ने पहले कदम उठाकर लॉकडाउन किया. केरल के बाद पंजाब ने किया लॉकडाउन... लॉकडाउन को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि भारत में जैसे ही कोरोना ने दस्तक दी वैसे ही हमने कर्फ्यू लगा दिया. हमसे पहले केरल ने कर्फ्यू लगाया था. हमने काफी हद तक कोरोना को रोक रखा है. पुलिस को भी सख्त हिदायत दी है कि वो कर्फ्यू तोड़ने वालों पर कार्रवाई करे. तीन जगहों से पंजाब में आया कोरोना कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब में कोरना तीन रास्तों से आया. पहला एनआरआई, दूसरा नांदेड़, तीसरा राजस्थान और दूसरे राज्यों से आए लोग. उन्होंने बताया कि शुरुआत में कोरोना संक्रमण को पंजाब ने काबू कर लिया था. लेकिन बाद में नांदेड़ और बाकी जगह से आए लोगों से संक्रमण फ़ैल गया.

Top News