पटियाला: निहंग सिखों के ड्रग्स तस्करों से संबंध तो नहीं? पुलिस की जांच तेज

चंडीगढ़, 14 अप्रैल 2020,पटियाला में रविवार को एक पुलिस इंस्पेक्टर का हाथ काटने वाले और बाकी चार लोगों को जख्मी करने वाले आरोपी निहंग सिखों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके खिलाफ जांच तेज कर दी है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी और डेरे का सरदार बलविंदर सिंह और उसका एक साथी अमेरिका की एक रानी नामक महिला के संपर्क में हैं जो पिछले कई साल से उसे लाखों रुपए दे चुकी है. आरोपियों के डेरे से 39 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है. बता दें, रविवार को पुलिस पर किए गए हमले में जिस वाहन का इस्तेमाल किया गया था वह भी तीन साल पहले अमेरिकी महिला द्वारा भेजे गए पैसे से खरीदा गया था. पटियाला पुलिस प्रमुख मनदीप संधू ने कहा है कि पुलिस को गिरफ्तार किए गए 11 लोगों पर शक है कि उनके संबंध नशीले पदार्थों के तस्करों के साथ हो सकते हैं. गौरतलब है कि निहंगों के इस डेरे से भुक्की, भांग और दूसरी नशीली चीजें बरामद की गई थीं. पुलिस जांच में सामने आया है कि मुख्य आरोपी बलविंदर सिंह का पहले से आपराधिक रिकॉर्ड है. इसी के साथ पुलिस डेरे से बरामद अवैध हथियारों की जांच भी कर रही है. पंजाब पुलिस प्रमुख दिनकर गुप्ता ने कहां है कि पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों की जांच हर दृष्टिकोण से कर रही है ताकि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके. दरअसल, पटियाला के सब्जी मंडी इलाके में निहंगों से कर्फ्यू पास मांगा गया था. इसके बाद निहंग बैरिकेड तोड़कर गाड़ी भगाने की कोशिश कर रहे थे. वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने जब रोकने की कोशिश की तो कार सवार हमले पर उतर आए. इसी दौरान एक निहंग ने तलवार से हमला किया, जिससे एएसआई हरजीत सिंह की कलाई हाथ से अलग हो गई. तलवार से कलाई काटने के बाद निहंग बलबेड़ा क्षेत्र के गुरुद्वारा खिचड़ी साहब में छिप गए थे. पुलिस अधिकारी भी पीछा करते हुए गुरुद्वारा खिचड़ी साहब पहुंचे. पटियाला जोन के आईजी जतिंदर सिंह ने निहंगों को सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन वे गुरुद्वारे के अंदर से लाउड स्पीकर पर पुलिस को धमकियां देने लगे. पुलिस का कहना है कि उन्होंने अंदर से गोलीबारी भी की थी.

Top News