महाराष्ट्रः तबलीगी जमात के 60 सदस्य गायब, मोबाइल ऑफ, एक्शन के आदेश

मुंबई, 08 अप्रैल 2020, महाराष्ट्र में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. यहां करीब 1018 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. राज्य में अब तक 64 लोगों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई में कोरोना के 642 केस हैं, जबकि 40 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 150 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 12 लोगों की जान गई है. इधर, राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज से लौटे करीब 60 लोगों ने सरकार से संपर्क नहीं किया है. उनका मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है. देशमुख ने कड़े शब्दे में कहा कि उन्हें सूचित किया जाता है कि वो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में संपर्क करें और जांच के बाद क्वारनटीन में हों. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं. विधायक के खिलाफ केस दर्ज महाराष्ट्र के उस्मानाबाद से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक सुजीत सिंह ठाकुर पर लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने का आरोप लगा है. दरअसल, बीजेपी विधायक ने अपनी पत्नी के साथ पंढरपुर मंदिर जाकर भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी की पूजा अर्चना की. पंढरपुर मंदिर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पड़ता है. लॉकडाउन के नियम-कानून तोड़ने के आरोप में विधायक पर केस दर्ज किया गया है.

Top News