taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

सोनिया ने इशारों में 'पीएम केयर्स फंड' पर जताया ऐतराज

नई दिल्ली सोनिया गांधी ने मोदी सरकार द्वारा सांसदों के वेतन में 30 फीसदी की कटौती का समर्थन करते हुए पीएम केयर्स कोष पर अपना ऐतराज जताया है। उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स कोष की राशि को प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में ट्रांसफर किया जाना चाहिए। उनका कहना है कि पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए ऐसा करना जरूरी है। वैसे तो सोनिया गांधी की ये बात कोविड-19 से लड़ने के लिए दिए गए 5 सुझावों में से एक है, लेकिन असल में सोनिया गांधी समेत सभी कांग्रेस के लोगों को पीएम केयर्स फंड से आपत्ति है और सुझाव के बहाने सोनिया गांधी ने अपना ऐतराज जाहिर किया है। शशि थरूर, रामचंद्र गुहा कर चुके हैं विरोध केंद्रीय मंत्री शशि थरूर और इतिहासकार रामचंद्र गुहा पहले ही पीएम केयर्स का विरोध कर चुके हैं। उन्होंने कहा है कि जब पहले ही प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष है तो फिर पीएम केयर्स फंड बनाने की क्या जरूरत? शशि थरूर ने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री को एक नया धर्मादा कोष, जिसके नियम तक अस्पष्ट हैं, बनाने की बजाय क्यों नहीं पीएमएनआरएफ का ही नाम बदल कर पीएम केयर्स कर देना चाहिए था। गौरव वल्लभ ने भी उठाए हैं सवाल कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने भी पीएम केयर्स पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब पीएमएनआरएफ में पहले से 3800 करोड़ रुपए बिना खर्च हुए पड़े हैं तो पहले उन्हें इस्तेमाल किया जाना चाहिए, ना कि नया कोष बनाकर लोगों से पैसे मांगने चाहिए। 6500 करोड़ से अधिक हुए जमा मोदी सरकार की तरफ से पीएम केयर्स फंड शुरू होने के महज एक सप्ताह में ही इसमें 6500 करोड़ से भी अधिक पैसे जमा हो गए हैं। इसमें देश की आम जनता से लेकर बॉलीवुड सितारों और अरबपति कारोबारियों ने भी पैसे दान दिए हैं। बता दें कि इस फंड के जरिए कोरोना से जंग के लिए तमाम इंतजाम किए जाएंगे।

Top News