अरविंद केजरीवाल पर भड़की BJP, विजेंद्र गुप्ता ने दर्ज कराई शिकायत

नई दिल्ली, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में कहा गया कि केजरीवाल और मनीष सिसोदिया मेरे खिलाफ सोशल मीडिया के माध्यम से झूठ फैलाकर मुझ पर जानबूझ कर आपराधिक मामले बनवाकर जेल भेजने की साजिश रच रहे हैं. गुप्ता ने बताया कि केजरीवाल चुनाव का लाभ लेने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं और यह सब घटनाएं इसका जीता-जागता उदाहरण है. साथ ही कहा कि आने वाले समय में भी नए-नए पैंतरे देखने को मिलेंगे. केजरीवाल यह सब झूठ सोच-समझ कर फैला रहे हैं, क्योंकि वह अच्छी तरह से जानते हैं कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनका हश्र और भी बुरा होने वाला है, इससे बचने के लिए ये सारे पैंतरे अपनाए जा रहे हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप बीजेपी पर लगाया था. केजरीवाल ने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तरह मेरे भी सुरक्षाकर्मी मेरी हत्या कर सकते हैं. केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी उनके बॉडीगार्ड के जरिए उनकी हत्या करा सकती है. इस पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बीजेपी के नेता विजेंद्र गुप्ता पर हमले की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाया था. बता दें कि पंजाब में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे अरविंद केजरीवाल ने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री रहते हुए मेरे ऊपर पांच बार हमले हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा 70 साल में नहीं हुआ है कि किसी राज्य के सीएम पर पांच-पांच बार हमले हुए हों. गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लेते हुए कहा कि राजनीतिक दल मुझ पर हमला करवा रहे हैं.

Top News