ना कन्हैया की राह आसान, ना शत्रुघ्न की, जानें बिहार-झारखंड की हर सीट का Exit Poll

पटना, 20 मई 2019,आजतक और एक्सिस माई इंडिया का एग्जिट पोल आ गया है. इस एग्जिट पोल में एनडीए को 339 से 365 सीटें मिलती दिख रही है, जबकि यूपीए को इसी एग्जिट पोल में 77 से 108 सीटें मिलने का अनुमान है. अन्य को 69 से 95 सीटें मिलने का अनुमान है. एग्जिट पोल के नतीजों ने सबसे ज्यादा चौंकाया है वो है बिहार. यहां एनडीए को 38 से 40 सीटों के मिलने का अनुमान है और यूपीए को महज शून्य से 2 सीटें ही मिलेंगी. एग्जिट पोल में कांग्रेस-आरजेडी के कई दिग्गजों का चुनाव जीतना आसान नहीं है. पटना साहिब से कांग्रेस के शत्रुघ्न सिन्हा, पाटलिपुत्र से आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ रहीं लालू की बेटी मीसा भारती, बेगूसराय सीट से सीपीआई के टिकट पर चुनाव लड़ रहे कन्हैया कुमार चुनाव में पिछड़े दिख रहे हैं. सीटवार नतीजे सीटवार अगर बात करें तो बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी गठबंधन के खाते में बाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामणी, मधुबनी, झंझारपुर, सुपौल, अररिया, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, हाजीपुर, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट, जहानाबाद, औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई सीट जा सकती है. जबकि सारण सीट पर बीजेपी और आरजेडी के बीच कड़ी टक्कर है PC Code Parliamentary Name Most Popular party 1 Valmiki Nagar JDU 2 Paschim Champaran BJP 3 Purvi Champaran BJP 4 Sheohar BJP 5 Sitamarhi JDU 6 Madhubani BJP 7 Jhanjharpur JDU 8 Supaul JDU 9 Araria BJP 10 Kishanganj CONG 11 Katihar JDU 12 Purnia JDU 13 Madhepura JDU 14 Darbhanga BJP 15 Muzaffarpur BJP 16 Vaishali LJP 17 Gopalganj SC JDU 18 Siwan JDU 19 Maharajganj BJP 20 Saran ★TF - BJP / RJD 21 Hajipur (SC) LJP 22 Ujiarpur BJP 23 Samastipur (SC) LJP 24 Begusarai BJP 25 Khagaria LJP 26 Bhagalpur JDU 27 Banka JDU 28 Munger JDU 29 Nalanda JDU 30 Patna Sahib BJP 31 Pataliputra BJP 32 Arrah BJP 33 Buxar BJP 34 Sasaram (SC) BJP 35 Karakat JDU 36 Jahanabad JDU 37 Aurangabad BJP 38 Gaya (SC) JDU 39 Nawada LJP 40 Jamui (SC) LJP कांग्रेस के खाते में सिर्फ एक सीट जा रही है. किशनगंज में कांग्रेस सबसे पॉपुलर पार्टी है. वहीं, आरजेडी का खाता नहीं खुल रहा है. इसे अगर 23 मई के नतीजों के तौर पर देखा जाए तो बिहार में आरजेडी, कांग्रेस और सीपीआई का सूपड़ा साफ होते दिखाई दे रहा है. झारखंड आजतक और एक्सिस माई इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी गठबंधन के खाते में 12 से 14, कांग्रेस गठबंधन के खाते में 0 से 2 सीटें जाती दिख रही हैं. सीटवार बात करें तो राजमहल, दुमका, गोड्डा, चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, धनबाद, रांची, जमशेदपुर, खूंटी, लोहरदगा, पलामू और हजारीबाग सीट पर बीजेपी सबसे पॉपुलर पार्टी है. जबकि सिंहभूम सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है. हालांकि एग्जिट पोल के नतीजों पर विपक्षी नेता भरोसा करने को कतई तैयार नहीं हैं. वो बार बार यही कह रहे हैं कि एग्जिट पोल के नतीजे 23 मई को गलत साबित होंगे.

Top News