महाराष्ट्र: सीएम बंगले की दीवारों पर 'नफरत की इबारत', लिखा- हू इज यूटी ...फडणवीस रॉक्स

मुंबई महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के बंगले 'वर्षा' की दीवारों पर नफरत की इबारत लिखी पाई गई है। नफरत का यह संदेश महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बारे में है। मुख्यमंत्री के इस बंगले में पहले देवेंद्र फडणवीस अपने परिवार के साथ रहते थे। जो खबरें मिली हैं उनके मुताबिक नफरत का यह संदेश उस कमरे की दीवार पर लिखा गया है जिसमें देवेंद्र फडणवीस की बेटी द्विजा रहती थी। वर्षा' बंगले के कमरे के दीवार पर लिखा मिला, 'हू इज यू टी...यानी यू टी कौन है...? यू टी इज मीन यानी यू टी बुरा है, शट अप...।' इस संदेश में कहीं भी साफ तौर पर नए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का नाम नहीं लिखा है, लेकिन यू टी का मतलब उद्धव ठाकरे निकाला जा रहा है। इसके अलावा 'शटअप', 'बीजेपी रॉक्स', 'फडणवीस रॉक्स' जैसे स्लोगन भी दीवारों पर लिखे पाए गए हैं। फडणवीस द्वारा यह बंगला खाली किए जाने के बाद इन दिनों इस बंगले में मरम्मत का काम चल रहा है। मरम्मत के इस काम के दौरान ही दीवारों पर लिखे यह नफरत भरे संदेश सामने आए हैं। देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने पिछले दिनों शिवसेना और उद्धव ठाकरे के खिलाफ जिस तरह से ट्वीट किए हैं, उसके बाद सामने आए इन नफरत भरे संदेशों को लेकर राजनीति में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सत्ता जाने के बाद फडणवीस परिवार उद्धव ठाकरे से इस कदर नफरत करने लगा है? क्योंकि देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे एक दूसरे को अपना अच्छा दोस्त बताते रहे हैं। बंगले की मरम्मत के लिए इन दिनों मुख्यमंत्री आवास पीडब्ल्यूडी के कब्जे में है। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि फडणवीस परिवार के घर खाली करने के बाद बंगले में किसी को भी प्रवेश की इजाजत नहीं थी। देवेंद्र फडणवीस इन दिनों दक्षिण मुंबई के एक फ्लैट में रह रहे हैं। नए साल में वह अपने नए सरकारी आवास 'सागर' में रहने के लिए जाने वाले हैं। बदनाम करने की साजिश: फडणवीस अब तक इस बंगले में रहे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि जब उन्होंने वर्षा बंगला खाली किया था तब वहां ऐसा कुछ नहीं था। उनका कहना है कि उन्होंने स्वयं सब कुछ ठीक से देखा था। यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है। फडणवीस ने टिप्पणी की कि राजनीति कितने निचले स्तर तक जा रही है।

Top News