taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

पल-पल बदल रही महाराष्ट्र की राजनीति, अब एनसीपी को सरकार बनाने का न्योता

मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति में पल-पल नए मोड़ आ रहे हैं। शिवसेना द्वारा तय समय में सरकार बनाने का दावा पेश करने में विफल होने के बाद राज्य पाल ने तीसरी सबसे बड़ी पार्टी एनसीपी सरकार बनाने का न्योता दिया है। सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल ने एनसीपी को भी दावा पेश करने के लिए 24 घंटे का समय दिया है। वहीं एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, 'राज्यपाल ने उन्हें मुलाकात के लिए बुलाया है, उनसे मुलाकात के बाद ही आगे की तस्वीर साफ होगी। गवर्नर से मिलने पहुंचे पवार अजित पवार ने कहा, 'करीब 8:30 पर हमें गवर्नर ने कॉल किया था और मिलने के लिए बुलाया। छगन भुजबल, जयंत पाटिल और अन्य सीनियर नेताओं के बाद मैं उनसे मिलने जा रहा हूं। मुझे कोई जानकारी नहीं है कि उन्होंने हमें क्यों बुलाया है। राज्यपाल एक महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं, ऐसे में हम उनसे मिलने जा रहे हैं।' कल करेंगे कांग्रेस से बात: NCP एनसीपी के सीनियर नेता नवाब मलिक ने कहा, 'हमें गवर्नर ने बुलाया है। हमारी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल उनसे मिलने गया है। हमें सरकार बनाने के लिए बुलाया गया है। राज्यपाल से पत्र मिलने के बाद हम कांग्रेस पार्टी के साथ बातचीत करेंगे। हमारी चर्चा महाराष्ट्र को स्थायी सरकार देने पर होगी।' 'शिवसेना नहीं दे पाई समर्थन पत्र' इससे पहले महाराष्ट्र गवर्नर की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया था, 'शिवसेना के प्रतिनिधिमंडल ने आज राज्यपाल से मुलाकात की और सरकार बनाने की इच्छा जाहिर की। हालांकि वे अपने समर्थन में कोई पत्र नहीं दे पाए। उन्होंने अपना समर्थन पत्र देने के लिए तीन दिन के समय की मांग के साथ एक पत्र दिया। राज्यपाल ने शिवसेना को और समय देने में असमर्थता जाहिर की।' गवर्नर से मिल यह बोले ठाकरे राज्यपाल से मिलने के बाद आदित्य ठाकरे ने कहा, 'कल शाम बीजेपी द्वारा सरकार बनाने से इनकार करने के बाद राज्यपाल की तरफ से हमारे पास एक लेटर आया। इस लेटर में हमसे 24 घंटे के भीतर सरकार बनाने की इच्छा के बारे में पूछा गया। आज हमने अपनी इच्छा के बारे में राज्यपाल को सूचित कर दिया। दावा पेश करने के लिए हमने उनसे दो दिन का समय मांगा है। उन्होंने दो दिन का समय देने से इनकार कर दिया है। हालांकि अधिकारिक तौर पर हमारा दावा अभी तक खारिज नहीं हुआ है।

Top News