taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

फेसबुक पर BJP के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करना वकील को पड़ा महंगा, हुआ गिरफ्तार

फरीदाबाद, 28 सितंबर 2019, फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट वायरल करना हरियाणा में फरीदाबाद के एक वकील को महंगा पड़ गया. पोस्ट ने वकील को पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा दिया. दरअसल, फरीदाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया पर झूठा मैसेज वायरल करने के आरोप में एक वकील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक वकील ने एक बच्चे की गोली लगी तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में 'तेरह साल की उम्र में गोली दई मार, फिर कहते हो अबकी बार 75 पार' लिखकर फेसबुक पर वायरल किया था. जिस पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए सुरेंद्र सिवाच नाम के वकील को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी (BJP) आईटी सेल से उन्हें एक शिकायत मिली थी, जिसमें फेसबुक पर एक फोटो और कैप्शन का जिक्र किया गया था. पुलिस के मुताबिक इस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी वकील को हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन आरोपी हाजिर नहीं हुआ तो उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने कहा है कि हरियाणा में कभी ऐसी कोई वारदात नहीं हुई, आरोपी ने जानबूझकर एक राजनीतिक पार्टी के खिलाफ प्रचार किया है. कब है चुनाव? बता दें कि अक्टूबर में हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. हरियाणा में 90 विधानसभा सीटें हैं. इसको लेकर बीजेपी ने इस बार 'अबकी बार 75 पार' का नारा दिया है. वहीं पुलिस ने अपील की है कि बिना जांचे कोई भी ऐसी चीज सोशल मीडिया पर वायरल न की जाए, जिसकी प्रमाणिकता ना हो

Top News