DU: सिलेबस में हिंदू धर्म की छवि बिगाड़ने के खि‍लाफ ABVP का प्रोटेस्ट

नई दिल्ली, 15 जुलाई 2019,दिल्ली विश्वविद्यालय के अंग्रेजी और इतिहास विभाग के नए पाठ्यक्रम में एकपक्षीय और आपत्तिजनक सामग्री शामिल करने के विरोध में DU कुलपति के खिलाफ ABVP अखिल भाारतीय विद्यार्थी परिषद ने जोरदार प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने आरोप लगाया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुछ विभागों द्वारा वामपंथी विचारधारा के एजेंडे को छात्रों पर थोपने का प्रयास किया जा रहा है. संगठन ने इसकी कड़ी निंदा की. साथ ही राष्ट्रवादी संगठनों के बारे में लिखे पक्षपाती लेखों और हिन्दू धर्म के बारे में आपत्तिजनक पाठ्यसामग्री को हटाने की मांग की है. एबीवीपी के प्रदेश संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव ने प्रदर्शन में शामिल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि डीयू में देश के कोने-कोने से छात्र पढ़ने के लिए आते हैं. उन छात्रों को सही तथ्यों से परिचित कराने की बजाय वामपंथी विचारधारा के प्राध्यापक सिलेबस में अपना राजनीतिक और पार्टी एजेंडा जबरन डाल रहे हैं जो कि किसी भी प्रकार से सही नहीं है. एबीवीपी ने कहा है कि संगठन गलत तथ्यों को पाठ्यक्रम से हटाए जाने तक प्रशासन के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा. डूसू (दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन) के अध्यक्ष शक्ति सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय में वामपंथियों के प्रोपोगंडा थोपने की कोशिश को हम सफल‌ नहीं होने देंगे. नए सिलेबस में से झूठे और पक्षपातपूर्ण लेखों का हटाना होगा. प्रदर्शन के बाद अधिष्ठाता छात्र कल्याण (डीएसडब्ल्यू) ने कहा है कि ये प्रस्ताव कमेटी द्वारा ख़ारिज कर दिया गया है. इससे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की अकादमिक परिषद के एक सदस्य ने आरोप लगाया था कि अंग्रेजी पत्रकारिता के अपडेटेड सिलेबस में मुजफ्फरनगर दंगों और भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटनाओं पर जो पाठ शामिल हैं, उनमें आरएसएस और उससे जुड़े संगठनों को निशाना बनाने का प्रयास किया गया है. विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद के सदस्य ने यह भी कहा था कि इन अध्यायों की सामग्री का श्रोत वो पक्षपाती समाचार पोर्टल हैं जो अक्सर सरकार की आलोचना करते हैं.

Top News