taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

4 अगस्‍त तक ED की कस्‍टडी में रहेंगे संजय राउत, PMLA कोर्ट से नहीं मिली राहत

मुंबई: श‍िवसेना के राज्‍यसभा सांसद संजय राउत 4 अगस्‍त तक ईडी की ह‍िरासत में रहेंगे। पात्रा चॉल जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में 9 घंटे तक छापेमारी के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत को रविवार को ईडी ने हिरासत में लिया था। राउत पर जांच में सहयोग न करने का आरोप है। ईडी की टीम ने 1,000 करोड़ से ज्यादा के पात्रा चॉल जमीन घोटाला मामले में उनसे घंटों पूछताछ की। ईडी ने रातभर संजय राउत को हिरासत में रखा। सोमवार को उन्हें PMLA कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान ईडी ने संजय राउत के ल‍िए 8 द‍िन की र‍िमांड मांगी थी। ED की रिमांड की मांग के खिलाफ संजय राउत के वकील कोर्ट में दलील पेश की। लेकिन उससे बात बनी नहीं। इससे पहले ईडी संजय राउत को मेडिकल के लिए जेजे अस्पताल लेकर पहुंची थी। इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान संजय राउत के वकील एडवोकेट अशोक मुंदरगी ने कोर्ट से कहा- संजय राउत की गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित है. वह दिल से जुड़ी बीमारी के मरीज हैं। उनकी सर्जरी भी हुई थी। इससे जुड़े कागजात कोर्ट के सामने पेश किए गए हैं। इस पर ईडी के वकील हितेन वेनेगांवकर ने अदालत को बताया कि जांच से पता चला है कि उस पैसे (1.6 करोड़ रुपए) में से अलीबाग के किहिम बीच पर एक जमीन खरीदा गया था। एक प्लॉट सपना पाटकर के नाम पर लिया गया था। जांच में यह भी पता चला कि प्रवीण राउत संजय राउत का फ्रंट मैन था। संजय राउत के भाई सुनील राउत ने बताया क‍ि संजय राउत को देर रात गिरफ्तार किया गया था। आज उनका मेडिकल चेकअप किया गया और उन्हें कोर्ट ले जाया गया। हमें न्यायपालिका पर भरोसा है, हमें विश्वास है कि वह जल्द ही रिहा हो जाएंगे। ईडी ने 8 दिन की हिरासत मांगी। लेकिन उसे 4 ही मिलीं। उद्धव बोले- जब हमारा वक्‍त आएगा तो सोच‍िएगा क्‍या होगा? शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के पर‍िवार से मुलाकात कर प्रेस कॉफ्रेंस की। इस दौरान उन्‍होंने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। उद्धव ठाकरे ने ईडी की कार्रवाई को लेकर कहा क‍ि जब हमारा वक्‍त आएगा तो सोच‍िएगा क्‍या होगा? उद्धव ठाकरे ने क‍हा क‍ि वक्‍ता हमेशा बदलता रहता है। जो झुकने वाले थे वो श‍िवसेना से चले गए। झुकनेवाला कभी श‍िवसैन‍िक नहीं हो सकता है। उद्धव ठाकरे ने कहा क‍ि संजय राउत की गिरफ्तारी गलत है। बीजेपी के ख‍िलाफ बोलने वालों को जेल भेजा जा रहा है। उद्धव ने कहा क‍ि देश में संव‍िधान के साथ खिलवाड़ क‍िया जा रहा है। महाराष्ट्र में विश्वासघात बर्दाश्त नहीं किया जाता, गिर जाएगी शिंदे की सरकार: आदित्य ठाकरे महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और युवा सेना के प्रमुख आदित्य ठाकरे ने सोमवार को कहा कि राज्य में विश्वासघात को कभी बर्दाश्त नहीं किया जाता, इसलिए एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी। कोंकण क्षेत्र की चार दिवसीय यात्रा के दौरान शिवसेना के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का ध्यान गंदी राजनीति पर है, जनता के कल्याण पर नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ने शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए कहा क‍ि एक-डेढ़ महीने तक यह पूरा राजनीतिक नाटक चलेगा। सरकार निश्चित रूप से गिर जाएगी। महाराष्ट्र विश्वासघात को बर्दाश्त नहीं करता। संजय राउत के घर वालों से म‍िले उद्धव ठाकरे, 3 बजे करेंगे प्रेस कॉफ्रेंस शिवसेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सोमवार को उपनगरीय मुंबई में पार्टी नेता संजय राउत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। ठाकरे कार में उपनगरीय भांडुप स्थित राउत के घर पहुंचे। ठाकरे और राउत को काफी करीबी माना जाता है। मुलाकात के बाद श‍िवसेना की ओर से कहा गया क‍ि उद्धव ठाकरे 3 बजे मातोश्री में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। संजय राउत के घर पहुंचे उद्धव ठाकरे महाराष्‍ट्र के पूर्व मुख्‍यमंत्री और श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सोमवार दोपहर पार्टी सांसद संजय राउत के घर पहुंचे। उद्धव ठाकरे ने संजय राउत के पर‍िवार से मुलाकात की। दरअसल पात्रा चॉल जमीन मामले में ईडी ने संजय राउत को अरेस्‍ट कर ल‍िया है। ईडी संजय राउत को कोर्ट में पेश करने वाली है, जहां वह राउत की र‍िमांड मांग सकती है। संजय राउत को जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया ईडी के अधिकारी सोमवार को शिवसेना के सांसद संजय राउत को जांच के लिए अस्पताल ले गए। इसके बाद उन्हें यहां एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। जहां ईडी कोर्ट से कम से कम 14 द‍िन की कस्‍टडी की मांग कर सकती है। दरअसल मनी लॉड्र‍िंग के मामले में गिरफ्तारी के बाद दक्षिण मुंबई में ईडी के कार्यालय में रात गुजारने वाले राउत (60) को दोपहर साढ़े 12 बजे के बाद अस्पताल ले जाया गया। वह एजेंसी के कार्यालय के बाहर जमा मीडिया कर्मियों का अभिवादन करते हुए देखे गए। अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने रविवार को राउत के घर पर नौ घंटे तक छापेमारी करने के बाद मुंबई की पात्रा चॉल में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में उन्हें गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी के दौरान मिली 11.5 लाख रुपये की नकदी को जब्त कर लिया गया है। राउत से दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में स्थित ईडी के स्थानीय कार्यालय में छह घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई और आधी रात के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। रिमांड के ल‍िए ED ने तैयार किए तीन मुद्दे सूत्रों की मानें तो ईडी ने तीन मुद्दे तैयार किए हैं, जिन पर ईडी संजय राउत की रिमांड मांगेगी। ईडी का दावा है कि रुपयों के लेनलेन को लेकर संजय राउत को फायदा हुआ है। उनकी पत्नी के अकाउंट में रुपयों के ट्रांसफर होने की बात कही जा रही है। प्रवीण राउत से संजय राउत तक रकम पहुंचने का दावा भी ईडी ने किया है। कहा जा रहा है कि ईडी के पास इसके दस्तावेज मौजूद हैं। वहीं तीसरा मुद्दा यह है कि संजय राउत जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इधर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने संजय राउत पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि एक भोंपू तो अंदर गया। रोज सुबह आठ बजे बजने वाला भोंपू बंद हो गया। एकनाथ शिंदे ने एक दिन पहले भी तंज कसते हुए कहा था कि संजय राउत डर क्यों रहे हैं? 'आवाज दबाने की साजिश' संजय राउत की पीएमएलए कोर्ट में पेशी से पहले उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे का बयान सामने आया है। आदित्य ने कहा कि शिवसेना को खत्म करने, महाराष्ट्र की आवाज दबाने की यह साजिश है..ये सभी के सामने है और ये जगजाहिर है। राज्यसभा का कामकाज स्थगित करने का नोटिस इधर शिवसेना सांसद प्रियंक चतुर्वेदी ने राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने के लिए नोटिस दिया है। वहीं निर्दलीय विधायक रवि राणा ने आरोप लगाया है कि MVA की सरकार बनाने के लिए संजय राउत को कांग्रेस और NCP ने बड़ी रकम दी थी। उन्होंने कहा कि इसकी भी जांच होनी चाहिए। वहीं ईडी संजय राउत के मेडिकल के लिए उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची हैं। शिवसेना सांसद संजय राउत को रविवार सुबह उस वक्त झटका लगा, जब ईडी के अधिकारियों ने उनके घर में दस्तक दी। सूत्र बताते हैं कि सुबह सात बजे से ईडी के 20 से अधिक अधिकारी राउत से गोरेगांव पात्रा चाल घोटाले में सवाल करने लगे। लेकिन, राउत ने ईडी के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। आरोप है कि म्हाडा, संजय राउत के रिश्तेदार प्रवीण राउत की गुरु आशीष कंस्ट्रक्शन कंपनी और हाउसिंग डेवलपमेंट ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (HDIL) की मिली भगत से यह घोटाला हुआ है। प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में दिया नोटिस शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी संजय राउत पर ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधा है। उन्होंने राज्यसभा में कामकाज स्थगित करने के लिए नोटिस (Suspension of business notice in Rajya Sabha) दिया है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और आईटी जैसी प्रमुख जांच एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी नेताओं को हिरासत में लिया जा रहा है। उन्हें चुप कराया जा रहा है। उन्होंने इसे राजनीतिक अजेंडा करार दिया है।

Top News