मेरा घर टूटा है, तेरा घमंड टूटेगा... महाराष्ट्र संकट के बीच खूब शेयर हो रही है कंगना रनौत की भविष्यवाणी
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार पर आए संकट को एक वर्ग प्राकृतिक न्याय साबित करने में जुटा है। सरकार गिरने का बेसब्री से इंतजार कर रहा यह वर्ग सोशल मीडिया पर अपनी दलीलें भी रख रहा है कि आखिर क्यों उद्धव सरकार को पलभर के लिए भी नहीं टिकना चाहिए। इन दलीलों में फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के घर तोड़ने से लेकर पालघर में साधुओं की लिंचिंग, भारतीय नौ सेना के पूर्व अधिकारी की शिवसैनिकों द्वारा पिटाई और सांसद नवनीत राणा को जेल में डालने जैसे मामले गिना रहे हैं। ट्विटर पर कंगना का वीडियो भी खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें वो कहती हैं कि महिला का अपमान करने वाले का विनाश सुनिश्चित होता है।
सच हो रही है कंगना की भविष्यवाणी
कंगना उस वीडियो में कहती हैं कि हमारे इतिहास में झांक लीजिए, जिसने भी नारी का अपमान किया, उसका पतन निश्चित हुआ है। वो आगे कहती हैं, 'इतिहास साक्षी है। रावण ने सीता का और कौरव ने द्रौपदी का अपमान किया। मैं उन देवियों के पांव के धूल के बराबर भी नहीं हूं। लेकिन मैं भी एक महिला हूं। मैं अपने सम्मान के लिए खड़ा होती है। मैंने किसी का कोई नुकसान नहीं किया है। मैं एक महिला होने के नाते सिर्फ अपने सम्मान की रक्षा करती हूं। लेकिन मेरा अपमान किया गया। इसलिए मैंने जैसा कि वीडियो मेसेज में कहा- मुझे पूरा विश्वास है कि जब आप एक महिला का अपमान करता है तो आपका विनाश कोई टाल नहीं सकता है।'
उद्धव सरकार ने नवनीत राणा पर किया राजद्रोह का मुकदमा
एक यूजर ने नवनीत राणा और कंगना रनौत की तस्वीरों के साथ लिखा कि उद्धव सरकार को उसके किए की सजा मिल रही है। उन्होंने लिखा, 'मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा पढ़ने के एलान करने मात्र से नवनीत राणा पर राजद्रोह का मुकदमा, सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर कंगना रनौत के घर पर बुल्डोजर चलवाना... इन कर्मों का फल मिल रहा है।'
घर तोड़ने वाले, एक दिन घमंड टूटेगा...
ट्विटर यूजर @HarshalBadiyani ने कंगना रनौत के साथ उद्धव ठाकरे की तस्वीर शेयर की है। उसमें लिखा है कि मेरा घर तोड़ने वाले, एक दिन तुम्हारा घमंड टूटेगा।
उद्धव सरकार के बुरे कदमों पर हो रही थू-थू
बहुत से लोग ट्विटर पर महाराष्ट्र सरकार के दौरान हुई कुछ दुखद घटनाओं की तस्वीरों कोलाज बनाकर ट्वीट कर रहे हैं। उनमें महाराष्ट्र पुलिस से जान बचाने के लिए गुहार लगाते साधुओं, नेवी से पूर्व अफसर की पिटाई के बाद के हालात वाली तस्वीरें शामिल हैं। इन तस्वीरों के जरिए यह बताने की कोशिश की जा रही है कि उद्धव ठाकरे का शासन न्यायपूर्ण नहीं था और सरकार एकतरफा कार्रवाइयां कर रही थी। इसलिए उसे जाना ही चाहिए।
शिंदे की बगावत से संकट में उद्धव सरकार
ध्यान रहे कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना के विधायक और सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने ही बगावत कर दी है। उनकी अगुवाई में शिवसेना के दो-तिहाई से ज्यादा विधायक असम के गुवाहाटी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में ठहरे हुए हैं। उनका कहना है कि कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के साथ गठबंधन सरकार चलाते-चलाते शिवसेना हिंदुत्व के अपने असली एजेंडे से भटक गई है। इस बगावत ने उद्धव सरकार की रीढ़ तोड़ दी है और अब उसका टिक पाना असंभव सा लग रहा है। ऐसे में आलोचकों पर की गई उद्धव सरकार की कथित एकतरफा और अन्यायपूर्ण कार्रवाइयों को कुरेदा जा रहा है।
-
जबलपुर के न्यू लाइफ हॉस्पिटल में भीषण आग, 4 लोगों की मौत, कई झुलसे
-
कांग्रेस, टीएमसी और AAP भ्रष्टाचार के तीन चेहरे हैं', करप्शन को लेकर विरोधियों पर जमकर बरसी बीजेपी
-
अभी चुनाव हों तो दक्षिण में बीजेपी की बढ़ेंगी लोकसभा सीटें?
-
लोकायुक्त ने विद्यालय कक्ष के निर्माण में कथित अनियमितता पर दिल्ली के मुख्य सचिव से जवाब मांगा
-
सत्येंद्र जैन के खिलाफ प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत : अदालत
-
भाजपा ने महेंद्र भट्ट को उत्तराखंड का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया
-
बार मालिक का आया बयान, स्मृति इरानी की बेटी पर आरोप लगाकर बुरी फंसी कांग्रेस!
-
शराब नीति पर क्यों पलट गई केजरीवाल सरकार, जानें आबकारी नीति पर क्या बोले मनीष सिसोदिया
-
शराब सिर्फ सरकारी ठेकों पर बिकेगी, दाम भी ज्यादा! दिल्ली में 1 अगस्त से क्या-क्या बदल जाएगा?
-
भोला यादव की डायरी से खुलेगा हर 'राज'?, भांजी ने बताया CBI की टीम क्या-क्या लेकर गई
-
'आपराधिक बैकग्राउंड वाले शख्स को मंत्री पद पर रखना चाहिए'?, सत्येंद्र जैन पर सीएम केजरीवाल को क्या नसीहत दे गया दिल्ली हाई कोर्ट
-
पीएमएलए पर अदालत के फैसले से सभी संदेह दूर, मामलों के निर्धारण में सरकार की कोई भूमिका नहीं: रीजीजू
-
नेशनल हेरल्ड में सोनिया गांधी से पूछताछ पूरी, अब मुकदमे की तैयारी में ईडी?
-
राज्यसभा के तीन सदस्य अशोभनीय आचरण के कारण निलंबित
-
भाजपा ने अधीर चौधरी की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा
-
सत्येंद्र जैन को केंद्र सरकार के अस्पताल में स्थानांतरित करने की याचिका पर सुनवाई करेगी अदालत
-
सिब्बल, सिंघवी, रोहतगी... किसी की नहीं चली, जजों ने सिखाया संविधान की प्रस्तावना का पाठ
-
प्रवीण नेत्तारु मर्डर में आरोपी जाकिर और शफीक गिरफ्तार, PFI लिंक की भी जांच शुरू
-
संसद में स्मृति का गुस्सा, आज अपने एक ही भाषण से इरानी ने कांग्रेस से कर लिया हिसाब बराबर
-
इतने गुस्से में पहली बार दिखीं सोनिया! तमतमाया चेहरा बता रहा था गहरे चुभे हैं स्मृति के बोल