taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

कश्मीर से नशे की खेप लेकर आ रही महिला सहित पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 42 किलो भुक्की बरामद

जम्मू, झज्जरकोटली पुलिस ने कश्मीर से जम्मू आ रही एक टैक्सी में से भारी मात्रा में मादक पदार्थ भुक्की को बरामद किया। नशे की इस खेप को पंजाब के दो तस्कर जिन में एक महिला भी शामिल है कश्मीर से लेकर आ रहे थे और इसे पंजाब लेकर जाने की फिराक में थे। भुक्की की तस्करी के आरोप में पकड़े गए जोरा सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी ढोलना, जिला लुधियाना, पंजाब और कुलविंदर कौर पत्नी पीपल सिंह निवासी अकबर वाला, फिरोजपुर, फतेहगढ़, पंजाब से कुल 42.160 किलो भुक्की बरामद हुई। जब्त भुक्की को जांच के लिए पुलिस ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) में भेज दिया गया है। मादक पदार्थों की तस्करी की पुख्ता सूचना पर झज्जरकोटली पुलिस थाना प्रभारी विक्रम शर्मा ने एसडीपीओ नगरोटा प्रदीप कुमार की देखरेख में शनिवार सुबह तड़के जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के दोमेल इलाके में नाका लगाया। इस दौरान कश्मीर से जम्मू की ओर आ रही एक टैक्सी जेके16-2179 को जांच के लिए रोका। टैक्सी चालक ने पुलिस को बताया कि वह श्रीनगर से सवारियां बैठा कर जम्मू जा रहा है। चूंकि पुलिस के पास यह पुख्ता सूचना थी कि टैक्सी में नशे की खेप है। उन्होंने टैक्सी में सवार लोगों की तलाशी लेनी शुरू कर दी। महिला समेत दो यात्रियों के चार बैग को जब पुलिस कर्मियों ने खोला तो उसके अंदर से भुक्की के पैकेट बरामद हुए। दोनों यात्रियों को पूछताछ के लिए झज्जरकोटली पुलिस थाने में ले जाया गया। दोनों के बैग से 42 किलो से अधिक भुक्की हुई। पकड़े गए दोनों लोगों से पुलिस यह पूछताछ कर रही है कि नशे की इस खेप को वह कश्मीर से किसी हिस्से से लेकर आए थे और पंजाब में कहा पर लेकर जा रहे थे। दोनों से मिली जानकारी के आधार जम्मू पुलिस ने पंजाब पुलिस से संपर्क किया है ताकि मादक तस्करी के इस नेटवर्क में जुड़े लोगों की गिरफ्तारी की जा सके।

Top News