taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

जालंधर में सब रजिस्ट्रार दफ्तर में आज भी नहीं हुई प्रापर्टी की रजिस्ट्रियां, लगातार दूसरे दिन बैरंग लौटे लोग

जालंधर। वीरवार को लगातार दूसरे दिन तहसील कंपलेक्स स्थित सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में किसी भी तरह की प्रापर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसी के चलते दिनभर लोग बैरंग लौटते रहे। बताया जा रहा है कि वीरवार को विभिन्न तरह की प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवाने के लिए 34 लोगों ने अपाइंटमेंट ली थी, जिनकी रजिस्ट्री अब सोमवार को ही होनी संभव है। सोमवार को ही होगा लोगों का प्रापर्टी संबंधी काम उल्लेखनीय है कि होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार पर बिना एनओसी के प्रापर्टी की रजिस्ट्री करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। इसके विरोध में राज्य भर के सबरजिस्ट्रार हड़ताल पर चले गए हैं। भले ही यह हड़ताल 3 जून तक ही है, लेकिन शनिवार व रविवार को सरकारी छुट्टी होने के चलते अब लोगों का प्रापर्टी संबंधी काम सोमवार को ही हो सकेगा। वहीं इस हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गुरदेव सिंह का कहना है कि बिना किसी जांच के अधिकारियों पर कार्रवाई करना नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए राज्य भर की यूनियन संगठित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने तक यूनियन के सदस्य संघर्ष करते रहेंगे। बरनाला तहसील के दफ्तर में भी खाली दिखीं कुर्सियां बता दें कि, बुधवार को इस हड़ताल के चलते बरनाला तहसील के दफ्तर में भी कुर्सियां खाली दिखाई दीं। बरनाला तहसील में आए लोगों ने कहा कि हम रजिस्ट्री करवाने आए थे, लेकिन अब बिना काम करवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी।

Top News