सफलता के लिए श्रेष्ठता और जुनून जरूरी: आर्य

-ब्लू बेल्स एकेडमी में आयोजित अभिरुचि परख शिविर संगरिया। उपभोक्ता संरक्षण समिति के अध्यक्ष एडवोकेट संजय आर्य ने जीवन में करियर की ऊंचाइयां छूने के लिए अभिरुचि को आवश्यक तत्व बताया है। उन्होंने कहा कि अगर करियर का साधन अभिरुचि के अनुसार हो तो व्यक्ति सफलता की ऊंचाइयां छू सकता है। वे आज नाथवाना रोड स्थित ब्लू बेल्स एकेडमी में आयोजित अभिरुचि परख शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम चाहे कोई भी कार्य करें मगर उसमें श्रेष्ठता होनी चाहिए। सफलता के लिए श्रेष्ठता और जुनून जरूरी है। आर्य ने कहा कि ग्यारहवीं कक्षा मेंं विषयों का चयन सावधानी से करना चाहिए। पहले अपने जीवन के लक्ष्य और अभिरुचि को परखें और फिर उसी के अनुसार भविष्य की योजना निर्धारित करें। एकेडमी की प्राचार्य श्रीमती दीप्ति आर्य ने दसवीं कक्षा में श्रेष्ठ स्थान हासिल करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी एवं कहा कि जिन विद्यार्थियों का परिणाम उनकी अपेक्षा के अनुसार नहीं रहा है, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। वह लक्ष्य बनाकर मेहनत करें। परिणाम वैसा ही आएगा, जैसा वह चाहते हैं। अध्यापिका कंचन धारणीया ने कहा कि अंक तालिका ही जीवन का आधार नहीं है। दूरदृष्टि, कड़ी मेहनत और पक्के इरादे से सफलता का निर्धारण होता है। 2

Top News