taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

रेलवे ने बीते पांच साल में 800 से ज्यादा नई ट्रेनें शुरू कीं

नई दिल्ली, वर्ष 2016 में रेल बजट को आम बजट के साथ संयुक्त किए जाने और भारतीय रेलवे द्वारा एक बार में नई ट्रेनों की घोषणा की परंपरा को खत्म करने बाद से अभी तक रेलवे ने 800 से ज्यादा नई रेलगाड़ियां चलाई हैं। सूचना के अधिकार (आरटीआइ) के तहत मिले एक जवाब में यह जानकारी सामने आई है। मध्य प्रदेश निवासी चंद्र शेखर गौड़ के आरटीआइ आवेदन पर रेलवे बोर्ड की ओर से दिए गए जवाब में बताया गया है कि वर्ष 2020-21 में कोविड-19 महामारी के चलते कोई नई रेलगाड़ी नहीं चलाई गई। महामारी के कारण सामान्य सेवाओं को भी स्थगित करना पड़ा था। लेकिन रेलवे ने वर्ष 2019-20 में 144, वर्ष 2018-19 में 266, वर्ष 2017-18 में 170 और वर्ष 2016-17 में 223 नई रेलगाड़ियों का परिचालन शुरू किया। पारंपरिक रूप से नई रेलगाड़ियों की घोषणा को लेकर रेल बजट का इंतजार किया जाता था। खासतौर पर केंद्र में शासित पार्टी की जिन राज्यों में सरकार होती थी वहां रेल बजट का इंतजार रहता था। रेलवे अधिकारी ने बताया कि अकसर राजनीतिक कारणों से नई रेलगाडि़यों की घोषणा की जाती थी। अब चीजों को तार्किक किया है और नई रेलगाड़ियों की तब घोषणा की जाती है जब उनकी जरूरत होती है।

Top News