taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए 22,842 नए कोरोना के मामले, गई 244 लोगों की जान

नई दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। जारी हुए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में 22,842 नए संक्रमित मामलों के साथ 244 मरीजों की जान गई है। इस जानलेवा वायरस को लगातार मरीज मात भी दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 25,930 लोग ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही देश में अगर सक्रिय मामलों की संख्या के बात करें तो यह आंकड़ा 2,70,557 पहुंच गया है। 199 दिनों में सबसे कम हैं। वहीं ठीक होने वालों की कुल सख्या 3,30,94,529 पहुंच गई है। इस वायरस से अबतक 4,48,817 मरीजों की जान गई है। इसके साथ ही जिस तेजी से मामले दर्ज हो रहे हैं उसी रफ्तार से कोरोना टीकाकरण भी हो रहा है। अबतक भारत में कुल 90,51,75,348 वैक्सीनेशन हो चुका है। केरल में बढ़ रहे मामले, 13,217 मामलों के साथ गई 121 लोगों की जान बता दें कि देश में केरल ऐसा राज्य है, जहां से कोरोना के ज्यादातर मामले दर्ज हो रहे हैं। 22,842 मामलों में केवल केरल से 13,217 मामले दर्ज हुए हैं । जबकि 244 मौतों में से 121 मौत केवल केरल में दर्ज हुई हैं। बता दें कि महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर भारत ने कुल 90 करोड़ टीकाकरण के ऐतिहासिक रिकार्ड को पार कर लिया था। उन्होंने इस उपलब्धि के साथ 'जय अनुसंधान' का नारा बुलंद किया और इसे पूरा करने का श्रेय पीएम नरेंद्र मोदी को दिया था। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, केंद्र को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से 65.25 करोड़ से अधिक कोविशील्ड खुराक और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 9.1 करोड़ खुराक 19 सितंबर तक प्राप्त हुई हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,29,258 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,19,94,990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। आधिकारिक दस्तावेजों के अनुसार, केंद्र को सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से 65.25 करोड़ से अधिक कोविशील्ड खुराक और भारत बायोटेक से कोवैक्सीन की 9.1 करोड़ खुराक 19 सितंबर तक प्राप्त हुई हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,29,258 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 57,19,94,990 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Top News