taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

कुंडली बार्डर पर एक तरफ का रोड खुलवाने के लिए हाई लेवल मीटिंग, नहीं पहुंचे प्रदर्शनकारी

सोनीपत । कृषि कानून का विरोध कर रहे आंदोलनकारियों से बातचीत कर कुंडली बार्डर पर जीटी रोड के एक तरफ का रास्ता खुलवाने के लिए रविवार को आयोजित लेवल मीटिंग में आंदोलनकारी नही पहुंचे। सोनीपत के दीन बंधु छोटूराम विश्वविद्यालय में हुई मीटिंग में कोई हल नही निकला। इसका मुख्य वजह प्रदर्शनकारियों की तरफ से कोई प्रतिनिधि नहीं पहुंचना बताया जा रहा है। बैठक में हरियाणा सरकार के एसीएस राजीव अरोड़ा, हरियाणा डीजीपी पीके अग्रवाल समेत जिला प्रशासन के बड़े अधिकारी और कारोबारी मौजूद रहे। बैठक में उद्योगपतियों ने प्रभावित हुए औद्योगिक क्षेत्र को लेकर अपनी बात रखी। एसीएस राजीव अरोड़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के मुताबिक यह मीटिंग बुलाई गई थी। जब तक एक तरफ का रास्ता नहीं खुल जाता तब तक बार-बार प्रयास किया जाएगा। मीटिंग में पहुंचे उद्योगपतियों की समस्या को भी सुना गया। आंदोलनकारियों को बुलाया गया था लेकिन वे नहीं पहुंचे। यह कमेटी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने के लिए ही बनाई गई है।

Top News